देश

जहां रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा मुसलमान, उस देश का राष्ट्रपति होगा कर्तव्य पथ का मेहमान!

जहां दुनिया के सबसे अधिक मुसलमान रहते हैं, उसी देश का राष्ट्रपति इस बार कर्तव्य पथ का मेहमान होगा. सूत्रों का कहना है कि रिपब्लिक डे 2025 पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो चीफ गेस्ट हो सकते हैं.

नई दिल्ली

रिपब्लिक डे 2025 पर इस बार चीफ गेस्ट कौन होगा? वह मुस्लिम देश होगा, जहां की आबोहवा में भारतीय संस्कृति की झलक दिखती है. जहां दुनिया के सबसे अधिक मुसलमान रहते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया की. आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो कर्तव्य पथ के चीफ गेस्ट हो सकते हैं. इंडोनेशिया सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. इंडोनेशिया की 27 करोड़ आबादी में से 86.7 फीसदी मुस्लिम हैं तो 1.74 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म मानते हैं.

सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो को मुख्य अतिथि के रूप में देख रहा है. इंडोनेशियाई सेना को परेड में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जा सकता है. हालांकि, अभी भारत की ओर से इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. मगर इसकी कवायद जारी है.

अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नई इंडोनेशियाई सरकार के साथ कई उच्च-स्तरीय बातचीत और रक्षा सौदे होने वाले हैं. अभी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो को औपचारिक तौर पर निमंत्रण नहीं मिला है. सुबियंतो रिटायर्ड जनरल और पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं.

कब लग सकती है मुहर
सूत्रों ने कहा कि इस महीने के आखिर तक ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि उसी बैठक के दौरान इस पर चर्चा होगी और मुहर लग सकती है. भारत सरकार ने कई शुरुआती प्रयासों में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियंतो की नई सरकार से संपर्क साधा है.

भारत आने का मिला है न्योता
दरअसल, 20 अक्टूबर सुबियंतो ने इंडोनेशिया के 8वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. उनके शपथ ग्रहम समारोह में भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरेटा शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि उन्होंने नए राष्ट्रपति सुबियंतो को भारत की जल्द यात्रा के लिए न्योता दिया है. वहीं, 23 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर इंडोनेशियाई विदेश मंत्री सुगियोनो के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. इस दौरान जयशंकर ने इंडोनेशियाई मंत्री को उनकी नई नियुक्ति पर बधाई दी थी और भारत-इंडोनेशिया के मजबूत संबंधों पर चर्जा की थी.

इंडोनिशिया में क्या कर रही इंडियन आर्मी
इस बीच शुक्रवार को भारतीय सेना की एक टुकड़ी इंडोनेशिया पहुंची. यहां गरुड़ शक्ति 2024 के नौवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए वह सिजानटुंग पहुंची. इस दौरान दोनों देशों के जवान स्पेशल फोर्सेस ऑपरेशन और आतंकवाद विरोधी युद्धाभ्यास का अभ्यास करेंगे.

इंडोनेशिया से कौ-कौन बन चुका है मेहमान?
बता दें कि इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए भारत के पहले मुख्य अतिथि थे. राष्ट्रपति सुसीलो बम्बैंग युधोयोनो को 2011 में आमंत्रित किया गया था. वहीं राष्ट्रपति विडोडो ने 2018 में सभी आसियान देशों के नेताओं के साथ परेड में भाग लिया था.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close