7 गेंद में 3 विकेट गंवाकर बैकफुट पर टीम इंडिया, मिचेल सैंटनर वाला काम कर गए एजाज पटेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद मेजबान टीम इंडिया ने बैटिंग में अच्छी शुरुआत की, लेकिन दिन के आखिरी दो ओवर में खेल पलट गया.
नई दिल्ली.
जिस खिलाड़ी ने आपको मैच जिताया हो. जो ऐतिहासिक जीत पर प्लेयर ऑफ द मैच रहा हो, अगर वह अगला मैच ना खेले तो किसी भी टीम के लिए बड़ा आघात होता है. न्यूजीलैंड भी मुंबई टेस्ट में इसी आघात के साथ उतरा क्योंकि मिचेल सैंटनर चोट के कारण नहीं खेल पाए. हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड को इस खास खिलाड़ी की कमी नहीं खली है. मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने पहले दिन सैंटनर वाला खेल दिखाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती दो टेस्ट जीतकर पहले की सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीसरे टेस्ट मैच में भी उसने अच्छी शुरुआत की. उसने एक समय 5 विकेट पर 187 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि न्यूजीलैंड 300 रन का स्कोर पार कर लेगा. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड को ऐसा करने से रोका और जल्दी-जल्दी विकेट लेकर उसे 235 रन पर ऑल आउट कर दिया.
भारत ने भी इसके जवाब में अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की बदौलत भारत ने एक समय 1 विकेट पर 78 रन बन लिए थे. अब दिन का खेल 10-12 मिनट से ज्यादा नहीं बचा था. भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एक विकेट के नुकसान पर ही दिन का खेल खत्म करेगी और फिर अगले दिन बड़े स्कोर के लिए जाएगी. लेकिन एजाज पटेल ने खेल पलट दिया. एजाज पटेल वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने — साल पहले अहमदबाद टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट झटक लिए थे. उनकी फॉर्म भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 78 रन से 3 विकेट पर 78 रन कर दिया. रही सही कसर विराट कोहली के रन आउट ने पूरी कर दी. उनके आउट होते ही स्कोर 4 विकेट पर 84 रन हो गया. भारत ने ये तीन विकेट 7 गेंद के भीतर गंवाए. भारत ने दूसरा विकेट पर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर गंवाया. उसका चौथा विकेट 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा.