खेल

4 गेंदों में भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन… फिर कभी नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, आज कहां गुमनाम है वो हीरो

भारत को पहली बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में पेसर जोगिंदर शर्मा का अहम रोल रहा है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल में आखिरी ओवर में इस गेंदबाज पर विश्वास जताया. और जोगिंदर ने अपने कप्तान को मायूस नहीं किया. जोगिंदर शर्मा ने फाइनल में 13 रन का बचाव कर भारत को पहली बार विश्व विजेता बना दिया. फाइनल के बाद जोगिंदर को कभी भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इसके बाद यह चैंपियन गेंदबाज गुमनाम हो गया.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा एक मैच से हीरो बन गए थे. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जोगिंदर ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस एक मैच से जोगिंदर हीरो बन गए. आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव कर जोगिंदर ने अपने कप्तान धोनी के फैसले को सही साबित किया. हालांकि इसके बाद इस गेंदबाज दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. और यह हीरो गुमनाम हो गया.

जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) का जन्म 23 अक्टूबर 1983 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. 24 सितंबर 2007 भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है. भारत और पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप फाइनल में आमने सामने थीं. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. धोनी ने जोगिंदर की ओर देखा और उन्हें आखिरी ओवर डालने के लिए कहा. जोगिंदर भी आगे बढ़े और गेंद लेकर चले. उनकी पहली गेंद वाइड रही. अगली गेंद पर वापसी और उसपर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर मिस्बाह उल हक ने जबरदस्त छक्का जड़ दिया. इसके बाद भारतीय फैंस की सांसे अटक सी गई. यहां से पाकिस्तान को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे जबकि भारतीय टीम को एक विकेट की जरूरत थी. जोगिंदर ने अगली गेंद फुल लेंथ डाली और मिस्बाह ने शॉर्ट फाइन लेग के उपर से स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह इसमें असफल रहे और फील्डर एस श्रीसंत के हाथों लपक लिए गए. इसके बाद भारतीय टीम की खुशी देखते ही बन रही थी.

हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं जोगिंदर शर्मा
विश्व विजेता बनने के बाद जोगिंदर जब स्वदेश लौटे तो उन्हें हरियाणा पुलिस में डीएसपी की नौकरी मिल गई. वर्तमान में भी पुलिस महकमे में कार्यरत हैं. हालांकि इसके बाद जोगिंदर ने टीम इंडिया में वापसी की खूब कोशिश की लेकिन असफल रहे. साल 2011 में जोगिंदर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. उनके सिर में गहरी चोट लगी. ठीक होने के बाद डॉक्टर ने जोगिंदर को क्रिकेट खेलने से मना कर दिया. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और फिर घरेलू क्रिकेट में वापसी की.

जोगिंदर को वापसी नहीं करने का है मलाल
जोगिंदर शर्मा टीम इंडिया में दोबारा वापसी करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि यह मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा. जोगिंदर ने 4 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने वनडे में एक जबकि टी20 में 4 विकेट लिए हैं. उन्होंने 3 फरवरी 2023 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close