दुनिया

ये मेरा नहीं आपका घर… बाइडेन की बात सुन हिन्‍दू गदगद, राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले व्‍हाइट हाउस में मनी दिवाली

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल जनवरी में खत्‍म हो रहा है. अमेरिका में इस वक्‍त कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच राष्‍ट्रपति चुनाव में तगड़ी टक्‍कर है. इससे पहले सोमवार को व्‍हाइट हाउस में दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया

नई दिल्‍ली.

अमेरिका में एक सप्‍ताह के अंदर राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं. ऐसे में जो बाइडन की पार्टी डेमोक्रैट आगामी दिवाली के त्‍योहार को देखते हुए हिन्‍दुओं को रिझाने में लगी है. इसी कड़ी में सोमवार शाम को व्‍हाइट हाउस में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को आमंत्रित किया गया. बाइडेन ने इस दौरान अपने भाषण में कहा कि व्‍हाइट हाउस मेरा नहीं आप लोगों का घर है. बाइडेन के इस बयान के बाद हॉल में बैठे लोग खुशी से शोर मचाने लगे. कमला हैरिस बाइडेन की डेमोक्रैट पार्टी से ही ताल्‍लुक रखती हैं और वो भारतीय मूल की भी हैं. ऐसे में अमेरिका में हिन्‍दू समाज पर उनकी मजबूत पकड़ है. हालांकि सर्वे में यह भी सामने आया है कि भारतीयों का एक छोटा समूह डोनाल्‍ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के साथ भी है.

अमेरिका में भारतीय मूल के अनुमानित 2.6 मिलियन यानी करीब 26 लाख लोग हैं. व्हाइट हाउस की तरफ से एक दिन पहले जारी बयान में कहा गया था कि पिछले वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने भाषण से पहले ब्लू रूम में एक दीया जलाएंगे. यह कार्यक्रम लंबे अंतराल से व्‍हाइट हाउस में आयोजित किया जा रहा है. व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव कार्यक्रम जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रेसीडेंसी के दौरान शुरू हुआ था. बाद में ओबामा, ट्रम्प और फिर बाइडेन शासन के दौरान भी यह जारी रहा.

 

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति की टिप्पणियों में सुनीता “सुनी” विलियम्स का एक वीडियो संदेश शामिल होगा, जो एक सम्मानित भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं. बताया गय कि इस वक्‍त अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सुनीता ने वहीं से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. बता दें कि सुनीता विलियम्‍स इस वक्‍त आठ महीने के अंतरिक्ष स्‍टेशन पर फंसी हुई हैं. व्हाइट हाउस ने कहा, “सुनी एक हिंदू हैं और उन्होंने पहले भी आईएसएस से दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं. वह अपनी विरासत के जश्न में अपने साथ कई भारतीय-हिंदू सांस्कृतिक वस्तुएं भी लेकर आई हैं.

कमला हैरिस या ट्रंप… किसके साथ भारतीय?
अमेरिका में भारतीयों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए चाहकर भी वहां मौजूद दोनों बड़ी पार्टियां चुनाव में हमें इग्‍नोर नहीं कर सकती हैं. अमेरिका में चुनावी सर्वेक्षण के अनुसार राष्‍ट्रपति चुनाव में भारतीय-अमेरिकी 61 प्रतिशत तक कमला हैरिस के समर्थन में खड़े हैं जबकि 31 प्रतिशत तक लोग ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, साल 2020 के चुनावों में बाइडेन को ट्रम्प के मुकाबले 68-22 के अंतर से भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का समर्थन मिला था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close