खेल

कागज के शेर घर में हुए ढेर, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक, न्यूजीलैंड ने उन्हें भारत आकर ऐसे पीटा…

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भारत की हार पर टीम इंडिया की खिल्ली उड़ाई है. शहजाद ने कहा कि न्यूजीलैंड ने भारत में आकर उन्हें पीट दिया. भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच गंवाकर सीरीज हार चुकी है. भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कीवी टीम भारत से टेस्ट सीरीज जीतकर ले जा रही है. शहजाद ने भारतीय खिलाड़ियों को कागजी शेर बताया है.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है. भारत ने पुणे टेस्ट मैच में आसानी से घुटने टेक दिए. स्पिन के अनुकूल पिच पर जहां मेहमान स्पिनर मिचेल सैंटनर का जादू चला वहीं भारत के टॉप स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा फ्लॉप रहे. भारत की हार पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जमकर मजे लिए. अहमद शहजाद ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कागजी शेर बताया है. भारतीय टीम अब तीसरे टेस्ट मैच में 1 नवंबर से मुंबई में साख बचाने उतरेगी.

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी स्कूली छात्रों की तरह खेल रहे थे. शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत जाकर न्यूजीलैंड ने मेजबानों को ऐसे पीटा जैसे उन्हें ऐसा करने का अधिकार हो. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने बच्चों की हराया. लग कि कीवियों ने भारत के साथ मजाक किया है. अब लोग कह रहे हैं कि ‘कागज के शेर घर में हुए ढेर.’

शहजाद ने कप्तान रोहित पर साधा निशाना
अहमद शहजाद ने कहा कि जब भारतीय टीम बैंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई तब, रोहित शर्मा ने कहा था कि हर किसी का दिन खराब होता है. और हम इस स्वीकार करते हैं, यह बिल्कुल ठीक है लेकिन पुणे टेस्ट मैच में जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला, ऐसा लगा कि आप आत्मसंतुष्ट हो गए हैं. भारतीय कप्तान यह कहते फिरते हैं कि वह बेकार की बातों में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में वह भावना नदारद थी.

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती
न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में हराकर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी. कीवी टीम 1955 से भारत का दौरा कर रही है. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित का कहना है कि टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत वापसी करेगी. चिंता का विषय ये है कि इस समय ना तो रोहित शर्मा का बल्ला और ना ही विराट कोहली का बल्ला चल रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close