खेल

हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने ही घर में हुई चारों खाने चित, नहीं तो टेस्ट सीरीज पर होता हमारा कब्जा

3 reasons defeat Test Series against new zealand: भारतीय क्रिकेट टीम की सीरीज हार के 3 बड़े कारण रहे. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से हार मिली. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है. वही रोहित शर्मा की कप्तानी में एक ऐसा दाग लग गया जो कभी खत्म होने वाला नहीं है. 1955 में न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने की शुरुआत की और उसे पहली सीरीज जीत मिली है 2024 में. टीम इंडिया अगर ये 3 गलती ना करती तो शायद यह टेस्ट सीरीज हमारी होती.

नई दिल्ली.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप करने वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में हार का मुंह देखना पड़ा है. टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है. न्यूजीलैंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है जिसने पहली बार भारत को उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है. 1955 से कीवी टीम भारत का दौरा करती रही है लेकिन उसे सीरीज जीतने के लिए 2024 तक इंतजार करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने लगातार दो टेस्ट मैच जीतकर भारत से 3 मैचों की सीरीज जीत ली है. पुणे टेस्ट मैच में उसने भारत को 113 रन से मात दी. पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था. इसके साथ ही भारत का अपने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने का क्रम भी टूट गया. सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इन 3 वजहों से भारत ने टेस्ट सीरीज गंवा दी.

भारतीय टीम हमेशा अपने घर में स्पिन के खिलाफ मजबूत रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों टेस्ट में टीम इंडिया स्पिनर के खिलाफ कमजोर कड़ी साबित हुई है. अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट लिए. बैंगलुरु टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने पुणे में स्पिन का जाल बिछाया था लेकिन टीम इंडिया अपनी ही जाल में फंसती हुई नजर आई. वो शायद भूल गई थी कि कीवी टीम में सैंटनर और एजाज पटेल जैसे स्पिन गेंदबाज हैं जो स्पिन ट्रैक पर कहर ढा सकते हैं और वही पुणे में हुआ भी. सैंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और उनपर लगाम लगाए रखा जिससे भारतीय बल्लेबाज

कोहली-रोहित का बल्ला खामोश
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ मैचों से खामोश रहा है. दोनों खिलाड़ी लगातार फेल हो रहे हैं. पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित ने शून्य और 8 रन बनाए वहीं विराट कोहली एक और 17 रन बनाकर आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों ने आसानी से स्पिनर के सामने हथियार डाल दिए. भारतीय टीम की सीरीज हार की सबसे बड़ी वजह इन खिलाड़ियों का नहीं चल पाना रहा. दोनों इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. रोहित ने पिछली 8 टेस्ट पारियों में 14 की औसत से सिर्फ 104 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की पिछली 8 टेस्ट पारियों को देखें तो इस दौरान उनका स्कोर 6,17,47, 29, 0, 70,1 और 17 रन रहा है.

मध्यक्रम सुपर फ्लॉप 
इस हार की बड़ी वजह भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर का नहीं चल पाना है. मध्यक्रम में दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे. ओपनर से लेकर मध्यक्रम तक रन के लिए जूझता नजर आया. पुणे में सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और अश्विन कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ये कहना गलत नहीं होगा कि मध्यक्रम की जब जिम्मेदारी उठाने की बारी आई तो उसने टीम की नैया को पार लगाने की कोशिश नहीं की. स्टार खिलाड़ी एक के बाद एक क्रीज पर आते गए और पवेलियन लौटते गए.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close