महाराष्ट्र

महाराष्ट्र:’दो विधायकों को NCP में शामिल होने के लिए की गई करोड़ों रुपये की पेशकश’, कांग्रेस का बड़ा आरोप

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस, राकांपा-एसपी और शिवसेना(यूबीटी) को महाराष्ट्र की सबसे मजबूत पार्टी बताया।

 

 मुंबई

महाराष्ट्र में अगले महीने एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने राकांपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके दो विधायकों को राकांपा (अजित पवार गुट) में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की गई है। रमेश चेन्निथला ने कहा कि रिश्वत की पेशकश करना और लेना दोनों ही आपराधिक गतिविधि है। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी घेरा। उन्होंने इस मामले में सीएम शिंदे की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए।

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, “रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दो विधायकों को राकांपा (अजित पवार गुट) में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की गई है। यह दलबदल विरोधी कानून के अंतर्गत आता है। गृह विभाग का प्रभार संभालने वाले सीएम चुप क्यों हैं? यह सीएम की जिम्मेदारी है कि वे लोगों को बताए कि क्या हो रहा है। रिश्वत की पेशकश करना और रिश्वत लेना आपराधिक गतिविधि है।”

सीट बंटवारे पर क्या बोले संजय राउत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस, राकांपा-एसपी और शिवसेना(यूबीटी) को महाराष्ट्र की सबसे मजबूत पार्टी बताया। राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में तीन सबसे मजबूत पार्टियां हैं, कांग्रेस, राकांपा-एसपी और शिवसेना (यूबीटी)। मुझे लगता है कि इन पार्टियों के बीच सीट बंटवारा निष्पक्ष और समान है। हरियाणा में कांग्रेस ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन फिर भी वहां उनकी सरकार नहीं बन पाई। इसलिए हम सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। अगर यहां सबका साथ, सबका विकास नारे के साथ कोई है तो वह महाविकास अघाड़ी है।”

एक ही चरण में होगा चुनाव
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। बता दें कि 2019 के विधानभा चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटें मिली थीं। वहीं, भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना को 56 सीटें आई थीं। दूसरी ओर एनसीपी को 54 सीटें जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close