Breaking News

गिरिराज सिंह पर लालू यादव का निशाना, कहा-हमारे रहते कोई दंगा नहीं करा सकता

इन दिनों बिहार में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा ने राज्य की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बड़ी चेतावनी दी है

पटना

इन दिनों बिहार में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा ने राज्य की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बड़ी चेतावनी दी है।

लालू ने कहा हमारे रहते कोई दंगा नहीं करा सकता क्योंकि हम सब एक हैं। लालू ने गिरिराज पर आरोप लगाया कि वो इस तरह की बातें करने के आदी हैं। गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है। इसी तरह की बात बोलते रहता है. बस में है?

इसी के साथ लालू ने आरोप लगाया कि बिहार में जो लगातार घटनाएं हो रही हैं उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार ही है। दरअसल, गिरिराज सिंह ने सीमांचल में ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकाली थी। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम बहुल्य जिलों में जाकर हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की। गिरिराज ने अपनी यात्रा में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। इस यात्रा के दौरान अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि ‘अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।’ इस बयान के बाद से जहां गिरिराज सिंह विपक्ष के निशाने पर आ गये है तो वहीं अब एनडीए भी बुरी तरह घिर गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close