क्राइम

कौन दारू मिल रहा है, देशी या विदेशी? नहीं सर फ्रूटी है… शराबबंदी वाले बिहार में थानेदार का ऑडियो वायरल

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर है. अब वहीं लोग आदमी भेजकर शराब की खरीद-बिक्री करवा रहे हैं. दरअसल इन दिनों शराब खरीदने गए युवक और थानेदार के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल हो रहा है.

मोतिहारी.

शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का अजब गजब कारनामा सामने आ रहा है. दरअसल बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर है. अब वहीं लोग आदमी भेजकर शराब की खरीद-बिक्री करवा रहे हैं. दरअसल इन दिनों शराब खरीदने गए युवक और थानेदार के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल हो रहा है.

इस वायरल ऑडियो में व्यक्ति अपने आप को थानेदार का आदमी बता रहा है. वह थानेदार को फोन कर कहता है सर मुझे शराब खरीदना है. मैं जगह पर पहुंच गया हूं. आप फोन पे से ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए. लेकिन, इस बात पर थानेदार कहते हैं कि मैं फोन पे यूज नहीं करता हूं. थाना आकार पैसा ले जाओ. वहीं इस दौरान थानेदार आदमी से पूछते हैं कि कौन शराब शराब है देशी या विदेशी. उनका आदमी कहता है कि नहीं सर फ्रूटी पैक मिल रहा है.

200 रुपये फोन पे कर दीजिए’

शराब के अड्डे पर पहुंचा व्यक्ति कहता है कि सर हम गुड्डू बोल रहे है. इधर से थानेदार कह रहे हैं बोलो. तो उधर से व्यक्ति बोलता है कि सर हम मुसहरी टोला में दारू लेने आए हैं. लेकिन, मेरे पास कैश नहीं है. थानेदार पूछते हैं कौन दारू मिल रहा है देशी या विदेशी. उधर से युवक बोलता है फ्रूटी मिल रहा है. इसी नंबर पर 200 रुपया पे फोन कर दीजिए. इधर से थानेदार बोल रहे है कि हम पे फोन नहीं चलाते हैं. थाना आकर रुपया ले लो. ई किसका नम्बर है .उधर से युवक कह रहा है कि मेरे मोबाइल में रिचार्ज नही है. दूसरे का मोबाइल लेकर अलग हटकर फोन कर रहे हैं. ठीक है थाना पर आ रहे हैं.

SP ने दिए जांच के आदेश

यह वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है. वायरल वीडियो मलाही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो थानेदार और एक गुड़ु नाम के आदमी के बीच बातचीत का बताया जा रहा है. हालांकि न्यूज 18 इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन, वायरल ऑडिओ मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी को जांच करने का आदेश दिया है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close