महिला टीम की हार पर किस दिग्गज ने कहा- वेल डन इंडिया! अब हो रहा ट्रोल, फैंस बोले- विराट को तो नहीं छोड़ा था…

भारतीय महिला टीम को वुमंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत के इस प्रदर्शन पर संजय मांजरेकर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
नई दिल्ली.
भारतीय महिला टीम को वुमंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला टीम इस मैच में आखिरी ओवर तक जीत के करीब थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 4 विकेट लेकर खेल का नक्शा पलट दिया. भारत के इस प्रदर्शन पर संजय मांजरेकर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मुकाबले में 152 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने जवाब में 9 विकेट पर 142 रन बनाए. भारतीय टीम ने 19 ओवर के बाद मैच में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए थे. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी. हालांकि, 20वें ओवर के नाटकीय प्रदर्शन ने भारत से जीत छीन ली.
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस मैच के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इस मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए बड़े टारगेट के करीब भारत के अलावा कोई और टीम नहीं पहुंच सकती थी. मैं इतना ही कहूंगा- वेल डन इंडिया!’
If it was Men’s team – they would have been criticised left, right and centre. Thats the issue. Our so called experts – they shy away from spitting facts against women cricket, that is why we haven’t won any ICC tournament. https://t.co/1woWBHEtDa
— Susheel Raj Nath Raina (@raina151986) October 14, 2024
संजय मांजरेकर ने भले ही भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन की तारीफ करने के लिए यह पोस्ट किया हो, लेकिन क्रिकेट फैंस ने इसे दूसरे नजरिए से देखा. एक यूजर ने मांजरेकर के पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘यदि यह पुरुष टीम होती तो उसकी जमकर खिंचाई की जाती. लेकिन हमारे कथित दिग्गज महिला टीम के साथ ऐसा नहीं करते. वे ऐसा करने से संकोच कर जाते हैं. इसीलिए हमने (महिला टीम) अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं.

Sanjay Manjrekar X Post
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ औसत व्यक्ति ही औसत प्रदर्शन की तारीफ करता है. वैसे ये वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल की विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना की थी.’