क्राइम

मामा के घर में आता था भांजा, आ गया मामी के ‘टच’ में, फिर जो हुआ, सिहर गए रिश्तेदार

 हरियाणा के करनाल जिले के मूनक थाना के गांव गगसीना में एक युवक अपने मामा के घर आता-जाता रहता था. इसी बीच वह मामी के टच में आ गया. दोनों ने एकदूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला ले लिया. 3 अक्टूबर की रात जब मामा रात में ड्यूटी पर गया तो भांजा अपनी मामी से मिलने आया. मामा रात में अचानक घर वापस लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

करनाल.

हरियाणा के करनाल जिले के मूनक थाना के गांव गगसीना में मामी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति लापता हो गया है. मृतक का शव घर से ही कुछ दूरी पर बरामद हुआ तो पुलिस को फरियादी महिला पर ही शक हुआ. पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि भांजे के साथ मिलकर उसने पति की हत्या की है.

हत्या की वजह का खुलासा करते हुए महिला ने बताया कि उसके पति संजीत को पता लग गया था इन दोनों का प्रेम संबंध चल रहा है. संजीत चौकीदारी का काम करता था. 3 अक्टूबर की रात को करीब 9 बजे संजीत खाना खाकर बजरी प्लांट में ड्यूटी करने चला गया. भांजे को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपनी मामी के पास आ गया. रात 11 बजे बजरी प्लांट में लेबर के बीच झगड़ा हो गया. बीचबचाव के दौरान संजीत को चोट लग गई. वह घर लौटा तो उसने देखा भांजा और पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देखा. इसके बाद तीनों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के बाद अमित और सविता ने मिलकर संजीत कि हत्या कर दी. बाद में शव को गन्ने के खेतों के पास कुएं में फेंक दिया.

घर से कुछ दूर गन्ने के खेतों में बने कुएं में मिला था मृतक का शव
जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर को संजीत कुमार के गुमशुदा होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. 4 अक्टूबर की शाम को ही संजीत का शव घर से कुछ दूर गन्ने के खेतों में बने कुएं से बरामद किया गया था. एसपी ने मामले की जांच सीआईए टू को सौंप दी. पुलिस ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि संजीत के हाथ में चोट लगने से काफी खून बह रहा है. वह रात को ही घर लौट गया था लेकिन फिर वापस प्लांट पर नहीं आया.

पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले. सीसीटीवी में नजर आया कि 4 अक्टूबर को संजीत के घर से अमित पल्ली में बांध कुछ लेकर जा रहा है, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक गया. उसकी कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि आरोपी अमित से उसकी कई बार बात हुई थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button