मनोरंजन

खत्म हुआ अजय देवगन के फैंस का इंतजार, इस दिन रिलीज होगा Singham Again का ट्रेलर, अभी से नोट कर लें डेट

‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें अजय देवगन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर ‘बाजीराव सिंघम’ के किरदार में नजर आएंगे. इस बीच डायरेक्टर ने ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. अभी से तारीख नोट कर लीजिए.

नई दिल्ली.

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर गजब की हाइप बन गई है. अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस बीच डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. जानिए फिल्म का ट्रेलर किस दिन आएगा.

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एक स्पेशल प्रोमो शेयर किया है और साथ ही बताया कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर कल यानी 7 अक्टूबर को रिलीज होगा. वीडियो में कॉप यूनिवर्स की फिल्मों की कुछ झलकियां नजर आती हैं, जिनमें ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं.

 

‘त्योहार तो परिवार के साथ मनाया जाता है’
वीडियो में कॉप यूनिवर्स की फिल्मों के सीन्स के साथ रोहित शेट्टी की आवाज सुनाई देती है. वह कहते हैं, ‘हमने शुरुआत की, आपने हौसला बढ़ाया. हमने दिल से मेहनत की, आपने गले से लगाया. जब सब डरे हुए थे, तब आपने ही साथ निभाया. हमारे इस यूनिवर्स को आपने ही परिवार बनाया है और त्योहार तो परिवार के साथ ही मनाया जाता है, तो मिलते हैं इस दिवाली पर.’  मालूम हो कि ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

साल 2011 में हुई कॉप यूनिवर्स की शुरुआत
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की शुरुआत साल 2011 में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से शुरू हुई थी. साल 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई. फिर साल 2018 में रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह को लेकर ‘सिम्बा’ बनाई. इसकी चौथी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ साल 2021 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था.

250 करोड़ के बजट में बनी है ‘सिंघम अगेन’
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के अलावा कई बड़े सितारों की झलक देखने को मिलेगी. अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा हैं. अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ ‘सिंघम अगेन’ में खलनायक के किरदारों में दिखेंगे. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close