’25 लोगों को पीटने वाले हीरो पर फिदा होती है हीरोइन’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्शन फिल्मों का उड़ाया मजाक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बिना सिर-पैर वाली एक्शन फिल्मों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों में कोई तर्क नहीं होता. नवाजुद्दीन का मानना है कि सिनेमा को वास्तविकता के करीब होना चाहिए और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करना चाहिए.
नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हर मूवी में वह अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस के दिलों को जीत लेते हैं. हाल ही में उन्होंने तर्कहीन एक्शन फिल्मों को लेकर बात की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्हें ऐसी एक्शन फिल्में पसंद नहीं आती है, जिनमें हीरो कई सारे लोगों को अकेले पीटता है और फिर हीरोइन को उससे प्यार हो जाता है. उन्होंने कहा कि कि ऐसे किरदारों को सिर्फ अच्छा ही दिखाया जाता है, जबकि सिनेमा को वास्तविकता के करीब होना चाहिए.
यूट्यूब चैनल द मजलिस शो को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘सच कहूं तो, मुझे फ्लैट रोल्स पसंद नहीं आते हैं. मुझे ऐसा लगना चाहिए मैंने कुछ किया है. किरदार में कुछ कॉम्लेक्सिटी होनी चाहिए. मुझे गे शेड कैरेक्टर्स पसंद आते हैं, जिसमें एक इंसान दिखता है, जो गलती करता है और उसमें बुराइयां भी हैं. मुझे ऐसे कैरेक्टर पसंद नहीं आते, जिनमें सबकुछ अच्छा है. ऐसे लोग असल दुनिया में नहीं होते सिर्फ फिल्मों में ही होते हैं.’
‘कैरेक्टर्स को ग्लोरिफाई किया जाता है’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘मुझे उस तरह के रोल्स ज्यादा पसंद आते हैं, जिनमें बदमाशियां हो, उनके अंदर कुछ अच्छाइयां, कुछ बुराइयां भी हों, जो खुद को ग्लोरिफाई न करें. कैरेक्टर्स का ग्लोरिफिकेशन होता है. मुझे बहुत बोरिंग लगता है कि हीरो ही दुनिया को बचाएगा और लड़की भी उसी को ही प्यार करेगी, चाहे उसके अंदर कोई क्वालिटी हो या न हो.’
हीरो से क्यों इम्प्रेस होती है हीरोइन?
एक्टर ने आगे कहा, ‘हीरो क्या कमाता है, क्या करता है, कभी-कभी हमें ये भी पता नहीं होता है फिल्मों में. लेकिन लड़की उसके लिए पागल होती है क्योंकि हीरो दिखने में बहुत खूबसूरत होता है. लड़की को सिर्फ यही एक क्वालिटी समझ में आती है या फिर उसने उसे गुंडों से बचाया है, 20-25 लोगों को मार देता है इसलिए उससे इम्प्रेस हो जाती है. मुझे आज तक रीजन समझ नहीं आया कि लड़की उससे इम्प्रेस क्यों होती है, जो 25-25 लोगों को मारता है. सिर्फ इस वजह से इम्प्रेस होती है कि उसने मारा है, बड़ी अजीब बात है.’