खेल

बांग्लादेश की पारी सस्ते में सिमटी, आसान लक्ष्य, कानपुर टेस्ट में जीत लगभग पक्की

India vs Bangladesh 2nd test Day 4 भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट में अब नतीजा आने की उम्मीद बढ़ गई है. मैच के आखिरी दिन 26 रन पर 2 विकेट से आगे खेलते हुए मेहमान टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई है. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी के साथ साथ जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने भी गजब ढाया. भारत के सामने जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य है.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में वो कर दिया जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी. खेल के आखिरी दिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के 9 विकेट गिरा कर मैच लगभग मुट्ठी में कर लिया है. जीत के लिए भारतीय टीम के सामने 95 रन का आसान लक्ष्य है. चौथे दिन के स्कोर 26 रन पर 2 विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम पांचवें दिन के पहले सेशन में 146 रन पर ऑलआउट हो गई. जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और  रवींद्र जेडजा ने 3-3 विकेट झटके

पांचवें दिन भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की टीम ऐसे घटने टेक देगी किसी ने नहीं सोचा था. दिन का शुरुआत आर अश्विन ने पहली पारी में शतक जमाने वाले मोमिनुल हक के विकेट के साथ की. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने आकर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां से टीम की बल्लेबाजी की कलई पूरी तरह से खुलती गई और एक एक करके बल्लेबाज आते गए और जाते गए. देखते ही देखते दूसरी पारी में 8 विकेट गिर गए. ओपनर शादमान इस्लाम ने 50 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया. अनुभवी मुशफिकुर रहीम के संघर्ष को जसप्रीत बुमराह ने 37 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर खत्म किया. इस विकेट के साथ ही बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई.

गेंदबाजों का कहर, भारत को आसान लक्ष्य

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर से साबित किया कि आखिर घर पर उनको इतना घातक क्यों माना जाता है. चौथे दिन के खेल में 2 विकेट 26 रन पर गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन मुश्किल से 100 रन जोड़ पाई और सारे बड़े बल्लेबाज के विकेट गंवा दिए. आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए तो रवींद्र जडेजा ने भी 3 सफलता हासिल की. जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि आकाश दीप ने 1 विकेट अपने नाम कर पारी को खत्म कर दिया. भारतीय टीम के सामने कानपुर टेस्ट जीतने के लिए 95 रन का लक्ष्य है.

पहली पारी में भी सस्ते में सिमटी थी टीम

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज के लिए बुलाया था. पहले दिन 35 ओवर के खेल में टीम ने 3 विकेट पर 107 रन बनाए थे. दूसरे और तीसरे दिन मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. चौथे दिन पूरी टीम 233 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तूफान उठाते हुए 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित की और 52 रन की बढ़त बनाई.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button