12th Fail: ‘मैं भी यहां तक बिना किसी ऑक्सीजन सपोर्ट…’, क्लाईमैक्स शूट के बाद फूट-फूटकर रोए थे विक्रांत मैसी

’12वीं फेल’ की कामयाबी ने विक्रांत मैसी को सुपरस्टार बना दिया है. हर तरफ फिल्म और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. अब फिल्म के को-राइटर ने खुलासा किया कि क्लाईमैक्स सीन शूट होने के बाद विक्रांत मैसी फूट-फूटकर रोए थे. उनकी आंखों से आंसुओं का बहना बंद नहीं हो रहा था.
नई दिल्ली. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसमें आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाकर विक्रांत मैसी ने छा गए हैं. उन्होंने अपनी ऐसी अदाकारी दिखाई कि बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर ऑडियंस तक उनके मुरीद हो गए. अब ’12वीं फेल’ के को-राइटर जसकुंवर कोहली ने फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग को लेकर एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया है.
जसकुंवर कोहली ने ’12वीं फेल’ की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज़ शेयर करते हुए बताया कि वह उस पल को कभी नहीं भूल पाएंगे जब क्लाईमैक्स में विक्रांत मैसी रोते हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस पल को कभी नहीं भूल पाऊंगा. फाइनल रिजल्ट सीन की शूटिंग के दौरान विक्रांत मैसी को बार-बार अपने घुटनों के बल गिरना पड़ा. वह हर बार इतनी गहराई से रोए जो कि बहुत अविश्वसनीय था. टेक के बीच में जब वह खड़े होते और शॉट के लिए तैयार होते, तो वह खुद से बार-बार एक लाइन कहते थे कि मैं भी यहां तक बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के पहुंचा हूं. वो भी नंगे पैर.’

(फोटो साभार: Instagram@ youfoundjsk)
क्लाईमैक्स शूट खत्म होने के बाद भी नहीं रुके विक्रांत मैसी के आंसू
उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, ‘शॉट खत्म होने के बाद विक्रांत मैसी फर्श पर बैठ गए, लेकिन उनकी आंखों से आंसुओं का बहना नहीं रुका. वह लगातार रोते रहे, तब मेधा ने उन्हें कंधे से पकड़ा और शांत करने की कोशिश की. उन्होंने अपने आंसुओं के जरिए कहा कि ये मेरी भी कहानी है. यहां पहुंचने में मुझे 19 साल लग गए और मैं भी यहां तक बिना किसी ऑक्सीन सपोर्ट के पहुंचा हूं. वो भी नंगे पैर, ये मेरी भी कहानी है.’
थिएटर में कोई नहीं देखेगा तुम्हारी फिल्म
सिनेमघरों में ’12वीं फेल’ के 100 दिन पूरे होने पर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने खुलासा किया था कि उन्हें डरा दिया गया था कि ये फिल्म नहीं चलेगी. विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘पत्नी ने मुझसे कहा कि कोई भी तुम्हारी और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को देखने लिए थिएटर नहीं जाएगा. ट्रेड एजेंसीज ने लिखा कि 12वीं फेल ओपनिंग डे पर 2 लाख की कमाई करेगी. इसका लाइफटाइम बिजनेस सिर्फ 30 लाख रुपये होगा. सबने मुझे बहुत डरा दिया था.’
राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगे विक्रांत मैसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ’12वीं फेल’ की सक्सेस के बाद अब विक्रांत मैसी मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगे. हिरानी ने ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और उन्होंने लीड रोल के लिए विक्रांत मैसी को चुना है. राजकुमार हिरानी बहुत जल्द वेब सीरीज लाने जा रहे हैं जिसमें विक्रांत मैसी साइबर क्राइम सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट के रोल में दिखेंगे.




