देश

उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम, सीएम योगी कश्मीर में जाकर कर रहे झूठी बयानबाजी : अजय राय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है।

सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार करते हुए यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, यह लोग केवल झूठी बात बोलते हैं। मैं समझता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता केवल और केवल बड़ी बात बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है और जम्मू कश्मीर में जाकर झूठी बात बोल रहे हैं। उनको पहले उत्तर प्रदेश संभालना चाहिए। यहां पर आए दिन बलात्कार हो रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है और जम्मू कश्मीर में झूठ बोला जा रहा है। निश्चित तौर पर यूपी में पहले बेहतर काम करें और तब जाकर कहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें।

गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किए जाने की मांग उठाई है। जिसको लेकर अजय राय ने कहा कि, ये उनका व्यक्तिगत अपना बयान हो सकता है। इससे हम सहमत नहीं है। उत्तर प्रदेश के अंदर, या देश के अंदर, संत समाज का बहुत सम्मान है, हम सब लोगों का सम्मान करते हैं। इस तरह का बयान अशोभनीय है।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाबो देवी की ओर से मुस्लिम धर्म के लोगों को नेम प्लेट लगाये जाने की बात कही गई है। जिसको लेकर अजय राय ने कहा कि, मैं सीएम योगी को सलाह देता हूं कि पहले वो अपने मंत्री का नेम प्लेट लगवाए। बैंडबाजा की तरह पूरी-पूरी सरकारी चल रही है। ऐसे में सबसे पहले उन्हें अपने मंत्रियों को नेम प्लेट लगाने का आदेश देना चाहिए। लोग सीएम योगी और पीएम मोदी को जानते है, मंत्री लोगों को जनता नहीं जानती है। ऐसे में इस पहल की शुरुआत योगी सरकार को करनी चाहिए। जिससे जनता मंत्रियों को पहचान सके।

हाथरस में स्कूल की तरक्की के लिए 11 साल के बच्चे की बलि दिये जाने को लेकर अजय राय ने कहा कि, स्कूल की तरक्की अच्छी पढ़ाई से होगी ना कि बलि देने से होगी। उत्तर प्रदेश के अंदर जो यह अंधविश्वास का दौर चल रहा है, मैं समझता हूं कि बहुत ही खतरनाक है। तत्काल इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close