बल्ला नहीं दे रहा साथ..फिर भी रोहित शर्मा ने धराशाही किया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड…बने नए ‘सिक्सर किंग’

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए. हालांकि इसके बावजूद हिटमैन ने एक बड़ा निजी कीर्तिमान बना लिया है. वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पछाड़ते हुए नए सिक्सर किंग बन गए हैं.
नई दिल्ली.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी हैदराबाद वनडे में बल्ले से निराश किया. फैन्स को उम्मीद थी कि लंबे वक्त से वनडे में शतक से महरूम हिटमैन इस सूखे को आज खत्म करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आज रोहित शर्मा 38 गेंदों का सामना करने के बाद 34 रन बनाकर आउट हुए. ब्लेयर टिकनर की गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में रोहित शर्मा मिशेल सेंटनर को आसान कैच दे बैठे. रोहित भले ही मैच में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हों लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
धोनी छूटे रोहित से पीछे
रोहित शर्मा ने आज अपनी छोटी सी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बैटर बन गए हैं. हिटमैन ने अपने करियर के दौरान भारत में कुल 125 छक्के जड़ दिए हैं जबकि इस मामले में अब धोनी 123 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. खासबात यह है कि रोहित शर्मा को मौजूदा दौर के भारतीय क्रिकेटर्स से इस मामले में कोई स्पर्धा नहीं मिल रही है. नंबर-3 पर युवराज सिंह हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान भारत में कुल 71 छक्के लगाए थे. युवी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
तीन साल लंबा हुआ शतक का इंतजार
तीन साल तक शतक से महरूम रहे विराट कोहली की खूब आलोचना हुई थी. विराट ने शतकों के सूखें को अब खत्म कर दिया है. अब रोहित शर्मा का भी वनडे में शतक का इंतजार तीन साल लंबा हो गया है. वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का आखिरी शतक तीन साल पहले यानी 19 जनवरी 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू वनडे में आया था. तब उन्होंने 119 रनों की विशाल पारी खेली थी. इसके बाद से वो चार अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन अबतक सेंचुरी से वो महरूम ही हैं.