खेल

पेट पालने के लिए टैक्सी चलाई… डेब्यू सीरीज में की दिग्गज इमरान खान की बराबरी, कभी ऑस्ट्रेलिया से खेलने का मिला था ऑफर

पाकिस्तान को आमेर जमाल के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल गया है जो गेंद के साथ साथ बैट से भी धमाल मचाना जानता है. इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. डेब्यू सीरीज में जमाल ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया है.

नई दिल्ली.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिला है. इस ऑलराउंडर का नाम है आमेर जमाल. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाल ने अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया है. उन्होंने इस दौरे पर गेंद के साथ साथ बल्ले से भी करिश्माई प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया. किसी भी तेज गेंदबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर डेब्यू करना सपना होता है. और पाकिस्तान के आमिर जमाल के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू यादगार बन गया है. वह अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं. डेब्यू सीरीज में जमाल ने पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कौन हैं 27 वर्षीय आमिर जमाल, जिन्हें परिवार का पेट पालने के लिए टैक्सी तक चलानी पड़ी.

पाकिस्तान के खूबसूरत शहर मियांवली में जन्मे आमिर जमाल (Aamer Jamal) ने वैसे तो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत सितंबर 2022 में की थी लेकिन उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल यानी 2023 के आखिरी में दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में की. 3 मैचों की सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में जमाल ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. पर्थ की तेज और बाउंसी पिच पर जमाल ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने इस टेस्ट में कुल 7 विकेट अपने नाम किए.

डेब्यू टेस्ट सीरीज में इमरान खान के 18 विकेट की बराबरी की
सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. बॉक्सिंग डे पर खेले गए इस टेस्ट में जमाल ने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने इस मैच की पहली पारी में नाबाद 33 रन भी बनाए. सिडनी में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जमाल ने 9वें नंबर पर उतरकर 82 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से उबारा. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ दी.

जमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 18 विकेट लेकर पैट कमिंस (19 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी की जिन्होंने 1976-77 में ऑस्ट्रेलियाई धरती 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 18 विकेट चटकाए थे जिसमें 3 बार 5 विकेट हॉल शामिल था. जमाल इस सीरीज में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्हें सिडनी टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

आमेर जमाल के संघर्ष की कहानी
आमेर जमाल को पाकिस्तान क्रिकेट टीम तक का सफर तय करने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. आमिर का कहना है कि जो संघर्ष उन्होंने किया है उसी की वजह से उन्हें ये सब मिला है और इसकी वह इज्जत करते हैं. 2014-15 में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम में खेलने वाले जमाल को अगले 4 साल बहुत कम क्रिकेट खेलने को मिले. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया में भी खेलने का न्योता मिला और उन्होंने वहां क्लब क्रिकेट भी खेला. हालांकि बाद में पाकिस्तान की अंडर 23 टीम में खेलने के लिए वह ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान लौट आए. उन्होंने 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. आमेर ने बैंक से लीज लेकर टैक्सी भी चलाई ताकि पारिवार पर कोई आर्थिक संकट ना आए. वह दो शिफ्ट में टैक्सी चलाया करते थे. उसके बाद वह क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे. यह बात उन्होंने पीसीबी की ओर से जारी वीडियो में बताई है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button