करोड़ों रुपये की कमाई, बेटियों के जरिये धंधा, ट्रेन से भेजते थे माल, अब 4 गिरफ्तार

हरियाणा के यमुनानगर का यह मामला है. पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग बेटियां हैं.
यमुनानगर.
हरियाणा के यमुनानगर में सीआईए स्टाफ ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस टीम ने 33 किलो 900 ग्राम की चरस बरामद की है. इस चरस की कीमत करोड़ों रुपये है. हैरानी की बात है कि चरस की तस्करी के लिए नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
यमुनानगर सीआईए स्टाफ स्टाफ के इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन के माध्यम से चरस की खेप आ रही है. इसको लेकर टीम गठित की. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया और इसमें तीन नाबालिग लड़कियां हैं, जिनका इस्तेमाल चरस तस्करी में किया जाता था. उन्होंने बताया कि 33 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है और राज नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राज और अन्य सभी बिहार के मोतिहारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस चरस की कीमत बाजार में एक करोड़ बताई जा रही है. हालांकि, चरस का सोर्स अब तक पता नहीं चला है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इंस्पेक्टर सीआईए ने बताया कि क्योंकि तीन लड़कियां नाबालिग है, इसलिए उन्हें सीडब्ल्यूसी के पास पेश किया जा रहा है. इन्हें कौन इस्तेमाल करता था और किस तरह से यह चरस सप्लाई की जाती थी, इन सब की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह लोग पहले भी चरस की तस्करी करते थे, लेकिन अब बड़े पैमाने पर की है जिसको लेकर चारों को गिरफ्तार किया गया है.