दुनिया

ताबूत से निकला ओसामा बिन लादेन का जिन्न, सकते में आ गया अमेरिका, खेल कर रहा पाकिस्तान!

 पहले एक अमेरिकी हवाई हमले में मरा हुआ माना जा चुका ओसामा बिन लादेन का बेटा हमला बिन लादेन अभि जिंदा है. माना जा रहा है कि उसने आतंकी संगठन अल कायदा की कमान को संभाल लिया है और अपने भाई के साथ मिलकर पश्चिमी देशों पर आतंकी हमलों की साजिश रच रही है.

काबुल.

पहले अमेरिकी हमले में मरा हुआ माना जा चुका ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन फिलहाल जिंदा बताया जा रहा है. हमजा बिल लादेन इस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान राज में आतंकी संगठन अलकायदा की अगुवाई कर रहा है. खबरों के मुताबिक हमजा बिन लादेन अब तालिबान और लोकल आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भयानक योजनाएं बना रहा है. ‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमजा बिन लादेन न केवल जिंदा है, बल्कि अलकायदा को फिर से जिंदा करने में एक्टिव भी है. इस बात को तालिबान के ज्यादातर बड़े नेता अच्छी तरह से जानते हैं. उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का भी सहयोग मिलने की बात कही जा रही है.

खबरों में कहा गया है कि ये नेता उसके साथ जुड़ते हैं, नियमित बैठकें करते हैं और उसे और उसके परिवार को सुरक्षित रखते हैं. यह अलकायदा और तालिबान के बीच एक गहरे संबंध को उजागर करता है, जिसे पश्चिमी देशों की सरकारों के लिए समझना जरूरी है. बताया जाता कि हमजा बिन लादेन अल-कायदा की लीडरशिप में अच्छी तरह आसीन हो गया है. जो इराक की जंग के बाद से फिर से ताकतवर बनने की कोशिश कर रहा है. हमजा के भाई अब्दुल्ला बिन लादेन को भी अल-कायदा के संचालन में शामिल माना जाता है.

हमजा और उसका भाई अल कायदा से जुड़े
इस गठजोड़ ने आतंक फैलाने के साझा मिशन के साथ एक शक्तिशाली परिवार की अगुवाई वाले आतंकवादी वंश को तैयार किया है, जो उनके पिता की तरह ही है. उसकी कमान के तहत, अल-कायदा पश्चिमी देशों के लक्ष्यों पर भविष्य के हमलों के लिए फिर से संगठित हो रहा है और तैयारी कर रहा है. हमजा अपने पिता की विरासत को जारी रखने के लिए एक शक्तिशाली दृढ़ संकल्प से प्रेरित है. जो उसके कामों में एक प्रतीकात्मक और रणनीतिक वजन जोड़ता है. इसके अलावा हमजा का भाई अब्दुल्ला बिन लादेन इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था मारे जाने का दावा
गौरतलब है कि 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने दक्षिण पूर्व अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हमजा पर सफल हवाई हमले का आदेश दिया था. सीआईए को इस हमले में कोई डीएनए सबूत हासिल नहीं हुआ था. इससे पहले ऐसा माना जाता है कि हमजा और उसकी चार पत्नियां सीआईए. से छिपने के लिए कई साल तक ईरान में शरण लिए हुए थे. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में ट्रंप ने कहा कि यह ऑपरेशन अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में हुआ था, लेकिन उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी थी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close