देश

भाजपा की असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण ‘बुलडोज़र नीति’ पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी स्वागत योग्य : राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सरकार की बुलडोज़र नीति को लेकर कड़ी फटकार लगाई है और इसपर उचित गाइडलाइन जारी करने की बात कही है तो विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि BJP का संविधान विरोधी चेहरा अब देश के सामने बेनक़ाब हो चुका है

 

नई दिल्ली

बीजेपी सरकारों की बुलडोज़र नीति पर सुप्रीम कोर्ट ने एक तरह से ब्रेक लगा दिया है। कोर्ट ने आरोपियों के घर पर तो बुलडोज़र की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। साथ ही दोषियों के परिवार के लिए भी इस कार्रवाई को गलत बताया। कोर्ट के इस फैसले को लेकर अब बीजेपी घिरती नज़र आ रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला है।

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सरकार की बुलडोज़र नीति को लेकर कड़ी फटकार लगाई है और इसपर उचित गाइडलाइन जारी करने की बात कही है तो विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया कि BJP का संविधान विरोधी चेहरा अब देश के सामने बेनक़ाब हो चुका है।

राहुल गांधी ने इसे लेकर ट्वीट किया कि भाजपा की असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण ‘बुलडोज़र नीति’ पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी स्वागत योग्य है।
बुलडोज़र के नीचे मानवता और इंसाफ को कुचलने वाली भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा अब देश के सामने बेनक़ाब हो चुका है।
बेलगाम सत्ता का प्रतीक बन चुके बुलडोज़र ने नागरिक अधिकारों को कुचल कर कानून को निरंतर अहंकार भरी चुनौती दी है।
‘त्वरित न्याय’ की आड़ में ‘भय का राज’ स्थापित करने की मंशा से चलाए जा रहे बुलडोज़र के पहियों के नीचे अक्सर बहुजनों और गरीबों की ही घर-गृहस्थी आती है।

राहुल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस बुलडोज़र नीति की चपेट में अक्सर समाज के पिछड़े वर्ग के लोग जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं। वही आते हैं। राहुल ने कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस अति संवेदनशील विषय पर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर भाजपा सरकारों के इस लोकतंत्र विरोधी अभियान से नागरिकों की रक्षा करेगा। उन्होंने साफ़ कर दिया कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, सत्ता की चाबुक से नहीं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close