खेल

Video: जो रूट ने आंखों के सामने तोड़ा दिग्गज के टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड, देखने लायक था पूर्व इंग्लिश कप्तान का रिएक्शन

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाने के साथ खास कीर्तिमान स्थापित किया. वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बन गए. उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के 33 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा. इस मौके पर कमेंट्री कर रहे कुक का रिएक्शन देखने लायक था.

नई दिल्ली.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले चार साल में इस बैटर ने 17 टेस्ट शतक लगाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान लॉड्स टेस्ट में दोनों पारी में शतक जमाते हुए इतिहास रचने वाले जो रूट ने अपने ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. 34वां टेस्ट शतक लगाने के साथ ही रूट इंग्लैंड की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बैटर बन गए. कमाल की बात यह कि जब कुक का रिकॉर्ड टूटा तो वो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे.

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जो रूट का धमाका जारी है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस धुरंधर ने दोनों पारी में सेंचुरी ठोक दी. पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 103 रन बनाया. यह टेस्ट क्रिकेट में रूट की 34वीं सेंचुरी थी. इसी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक रिकॉर्ड बना डाला. पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम 33 टेस्ट शतक थे जिसे इस मैच में जो रूट ने पीछे छोड़ दिया.

रूट के रिकॉर्ड पर कुक का रिएक्शन
लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरी पारी में जब जो रूट ने शतक पूरा किया तो उस वक्त एलिस्टर कुक कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. उन्होंने अपने 33 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड टूटने की कमेंट्री की. इस शतक के पूरा होने के वक्त तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी, कुछ देर तो वो कुछ नहीं बोले फिर रूट की तारीफ की और उनको इंग्लैंड महानतम बल्लेबाज बताया. जो रूट ने जिस वक्त एलिस्टर कुक के 33 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा उसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वक्त पूर्व कप्तान के रिएक्शन पर बात कर रहे हैं.

मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में भी दबदबा बनाया हुआ है. पहली पारी में 427 रन बनाने के बाद मेहमान टीम को इंग्लैंड ने महज 196 रन पर ढेर कर दिया था. दूसरी पारी में 251 रन बनाकर श्रीलंका के सामने 483 रन का लक्ष्य रखा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त श्रीलंका ने 53 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. जीत के लिए उसे 430 रन की जरूरत थी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close