पोस्टर लेकर सड़कों पर बीजेपी नेता, टिकट बंटवारे को लेकर जताई नाराज़गी
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी में बड़ी टूट पड़ गई है। पार्टी नेता बेहद नाराज़ हैं। हाई कमान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस्तीफों का दौर चल रहा है। मतदान से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की इस नाराज़गी को बीजेपी के लिए बड़े संकट के रूप में देखा जा रहा है
जम्मू- कश्मीर
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी में बड़ी टूट पड़ गई है। पार्टी नेता बेहद नाराज़ हैं। हाई कमान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस्तीफों का दौर चल रहा है। मतदान से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की इस नाराज़गी को बीजेपी के लिए बड़े संकट के रूप में देखा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर की सियासत में उफान आया हुआ है, टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। एक बार फिर बीजेपी नेताओं ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ता हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शन करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में ‘हम क्या चाहते हैं लोकल प्रत्याशी’ लिखी हुई तख्तियां दिखाई दे रही हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी बाहरी प्रत्याशियों को टिकट दे रही है और इस प्रदर्शन के दौरान हाईकमान से नाराज कार्यकर्ताओं ने ‘बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा’ के नारे लगाए। वहीं इस नाराज़गी के चलते दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को अलविदा भी कह दिया है। बीजेपी नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा और सांबा के जिला बीजेपी अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही नेता पार्टी के साथ लम्बे वक़्त से जुड़े हुए थे। मोहन शर्मा ने तो बीजेपी आलाकमान को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां डेरा डाले पार्टी नेताओं के लिए इस मामले में फैसला लेने का समय आ गया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है।
दरअसल बीजेपी ने चुनाव के लिए पहले 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसे वापस ले लिया गया और 15 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की गई। जिसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है और मौजूदा हालातों को देखते हुए बीजेपी बड़े संकट में नज़र आ रही है। अगर ये ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी पूरी तरह से बिखर सकती है…