टी20 में बना 308 का स्कोर, टूटने से बाल बाल बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बल्लेबाजों ने जोड़ डाले 286 रन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयुष बदोनी ने 55 गेंदों पर 165 रन की पारी खेली. ओपनर प्रियांश आर्य 50 गेंदों पर 120 रन बनाकर आउट हुए. प्रियांश ने एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा किया. दिल्ली सुपरस्टार्स टीम ने 20 ओवर में 308 का स्कोर बनाया. यह टी20 क्रिकेट में किसी टीम का दूसरा सर्वाधिक टोटल है.
नई दिल्ली.
टी20 क्रिकेट में क्या आपने किसी टीम को 300 का आंकड़ा पार करते हुए देखा है? दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम ने यह कारनामा करके दिखाया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली की टीम ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 308 का स्कोर बना डाला. यह टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. टी20 में सबसे ज्यादा का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिसने सितंबर 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे. नेपाल ने यह मैच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया था.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम के कप्तान आयुष बदोनी (Ayush Badoni) और ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों ने 99 गेंदों पर 286 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों के धागे खोलकर रख दिए. प्रियांश आर्य ने तो एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ डाले. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के लेफ्ट आर्म स्पिनर मनन भारद्वाज के एक ओवर में लगातार छह 6 छक्के जड़े. आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य के बीच साझेदारी टी20 इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की साझेदारी है. इससे पहले जापानके ओपनर लाचलान यामामोटो औ केंडेल काडोवाकी फ्लेमिंग ने 258 रन की साझेदारी की थी. बदोनी ने अपनी पारी में 19 छक्के जड़े जो टी20 में एक बल्लेबाज की सबसे अधिक सिक्स हैं. इससे पहले इस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने 18 छक्के जड़े थे.
साउथ दिल्ली की पारी में 31 छक्के लगे
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम के बल्लेबाजों ने 120 गेंदों पर 31 छक्के जड़े जबकि 19 चौके लगाए. यानी साउथ दिल्ली की टीम ने अपनी पारी में 50 बाउंड्री (चौके और छक्के) लगाए. इसका श्रेय प्रियांश आर्य और आयुष बदोनी को जाता है. बदोनी ने 165 रन की पारी खेली जो उनका टी20 में बेस्ट स्कोर है. प्रियांश ने मौजूदा लीग में अपना दूसरा शतक जड़ा.
टूट गया सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे. यह टी20 में ओरऑल दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन अब यह रिकॉर्ड साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के नाम हो गया है.