रेहान ने नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग लड़की के साथ किया रेप, लोगों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद में एक नाबालिग से गैंगरेप के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
गाजियाबाद.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रामप्रस्थ विवेक विहार कॉलोनी में एक नाबालिग किशोरी के साथ घर में घुसकर चार युवकों द्वारा दरिंदगी की गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने रामप्रस्थ रोड को जामकर सड़क पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. दूसरी तरफ आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला, मगर भीड़ ने रोड को ही जाम कर रखा था, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को दौड़ाया. हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
रामप्रस्थ रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालात सामान्य करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस ने एक युवक फैजान की गिरफ्तारी की है. पीड़िता का मेडिकल और बयान दर्ज करवाया गया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
ACP साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि बुधवार की शाम को लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार चौकी इलाके में 14 साल की एक लड़की घर में अकेली थी, तभी पड़ोस में कबाड़ का काम करने वाले दूसरे समुदाय के व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर उससे रेप किया. इस मामले में तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
परिवार ने की फांसी की मांग
पीड़िता की चाची ने बताया कि बुधवार शाम की लड़की घर में अकेली थी. तभी पड़ोस में कबाड़ का काम करने वाले चार युवक घर में घुसे और बेटी को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ गलत काम किया. जिस वक्त यह सब हुआ उस वक्त लाइट नहीं आ रही थी. उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए और आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए.