‘देश के पीएम से सवाल नहीं पूछ सकते तो किससे पूछें?’ हिरासत में ली गईं कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ का आरोप
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि ‘पुलिस सुबह 7 बजे से मेरे आवास पर है। वे मुझे दो कदम भी चलने नहीं दे रहे हैं। अगर (पीएम) माफी मांगने या मौन विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहना अपराध है तो मैं क्या कह सकती हूं।’
मुंबई
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा को चलते उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें और उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन से पहले ही हिरासत में ले लिया। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 में शिरकत की। साथ ही प्रधानमंत्री पालघर में 76 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली वधवन पोर्ट परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे।
कांग्रेस सांसद ने पुलिस हिरासत में लिए जाने पर जताई नाराजगी
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि ‘पुलिस सुबह 7 बजे से मेरे आवास पर है। वे मुझे दो कदम भी चलने नहीं दे रहे हैं। अगर (पीएम) माफी मांगने या मौन विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहना अपराध है तो मैं क्या कह सकती हूं। अगर देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं पूछे जा सकते, तो हम अपने सवाल किससे पूछें?’
मुंबई कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मुंबई यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘हमें छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराष्ट्र के गौरव के लिए आवाज उठाने के लिए हिरासत में लिया गया है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रधानमंत्री को हमारे आदर्श के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री, जिन्होंने हाल ही में सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में ढही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था, ऐसे में प्रधानमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।