परेश रावल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज! रिपोर्ट

नई दिल्ली
OTT प्लेटफॉर्म के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। देश में मौजूदा देखते हुए एक और मजेदार फिल्म घर बैठे-बैठे देखने को मिलने वाली है। जी हां! खबर है कि परेश रावल और शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘हंगामा 2’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी इस बारें में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन पेपर वर्क खत्म होते ही मेकर्स जल्द ही घोषणा करेंगे।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीमिंग
पिंकविला ने सूत्रों का हवाला देते हुए ये जानकारी शेयर किया है कि निर्देशन प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2’ ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। सूत्र की मानें तो मेकर्स इसे सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं। मेकर्स को इस फिल्म के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से एक आकर्षक ऑफर मिल चुका है।
पेपर वर्क पूरा होते ही की जाएगी आधिकारिक घोषणा
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मौखिक तौर पर मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बीच डील फाइन चुकी है। फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन, चेतन जैन और गणेश जैन बस काजगी कार्रवाई करने को पूरा करने के कगार पर हैं। पैसे की लेनदने के बाद इस संबंध में पेपर वर्क अगले वीक तक पूरा कर लिया जाएगा। पेपर वर्क पूरा होते ही हॉटस्टार की टीम इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर देगी।
गर्मी में रिलीज होने वाली थी फिल्म
बता दें कि इससे पहले यह कहा गया था कि ‘हंगामा 2’ इस साल गर्मी में रिलीज होगी। हालांकि कोरोना के कारण एक बार फिर से सिनेमाघर बंद हो गए हैं और इनके फिलहाल खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज अब ओटीटी पर रिलीज होगी।
ये सितारे लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
‘हंगामा 2’ फिल्म की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। इस फिल्म में शिल्पा और परेश के अलावा इस फिल्म में मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टिकू तल्सानिया कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।