Video: पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भड़के अंपायर, हर बॉल पर चिल्लाता है, वो जो लिपस्टिक लगाता है, कबूतर की तरह उछलता है
भारत के अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के हर बॉल पर अपील करने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा वो कबूतर की तरह उछलते हैं और हर बॉल पर अपील करते हैं. इसे लेकर मैंने अपने साथी अंपायर को भी सतर्क कर दिया था.
नई दिल्ली.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी चर्चा पिछले कुछ सालों में लगातार होती रही है. ये बाबर आजम नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इस बैटर ने शानदार 171 रन की पारी खेली. वैसे रिजवान की चर्चा उनकी इस पारी की वजह से नहीं बल्कि भारतीय अंपायर अनिल चौधरी के दिए बयान के कारण हो रही है. इस दिग्गज ने हर बॉल पर उनके अपील करने को लेकर ऐसी बात कही जिससे पाकिस्तानी फैंस नाराज हैं.
भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने एक हालिया चैट शो पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पर सवाल किए जाने पर कुछ ऐसा कहा जिससे बवाल मच सकता है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का यह ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर बॉल पर अपील करने की आदत है. अनिल चौधरी से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने मोहम्मद रिजवान के मैच में अंपायरिंग की है. तो जवाब में जो भी उन्होंने कहा वो सुनकर पाकिस्तानी फैंस भड़क सकते हैं.
अनिल चौधरी ने पहले तो पूछा कौन रिजवान. फिर कहा, अच्छा वो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान. “हां अंपायरिंग की है ना. एशिया कप के दौरान मैंने उसके मैच में अंपायरिंग की थी. वो बहुत अपील करते हैं, करता रहे, मैंने तो साथी अंपायर को भी बता दिया था, ये बेकार की अपील करता रहेगा ध्यान रखना. एक जोरदार अपील पर मेरे साथी अंपायर आउट देने ही वाले थे लेकिन फिर उनको मेरी बात का ख्याल आया और वो रुक गए. और वो अपील भी नॉट आउट पर ही की गई थी.”
जो बात पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में नाराजगी पैदा कर रहा है वो रिजवान पर दिया अनिल चौधरी का कबूतर बताया जाना है. भारतीय अंपायर ने रिजवान पर बात करते हुए कहा. “हर बॉल पर वो चिल्लाता है. वही ना जो लिपस्टिक जैसी चीज लगाकर खेलने उतरता है. वो ऐसे ही कबूतर की तरह से कूदता रहता है.”