Badlapur Sexual Assault Case: ‘सिर्फ 2 नहीं कई’, बदलापुर में बच्चियों से हैवानियत पर पीड़ित परिवार का बड़ा खुलासा, पुलिस सन्न
महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों के साथ रेप पर पीड़ित परिवार को शक है कि आरोपी अक्षय ने कई और बच्चियों के साथ गलत हरकत की है. पुलिस को भी कुछ ऐसा ही शक है. इसलिए अब उसकी हर हरकत की जांच हो रही है.
बदलापुर में बच्चियों से हैवानियत पर बड़ा खुलासा हुआ है. जिस शख्स को बच्चियां दादा कहकर बुलाती थीं, उसने न सिर्फ इन मासूमों के साथ दरिंदगी की, बल्कि कई और बच्चियों को भी शिकार बनाया. यह खुलासा खुद पीड़िता परिवार ने किया. उन्होंने बताया कि बच्चियां अभी भी सदमे में हैं. ठीक से बात नहीं कर रही हैं. उधर, पुलिस को भी इस बात का शक है कि इस शख्स ने कई और बच्चियों के साथ गलत हरकत की होगी. फिलहाल उसकी हर हरकत की बारीकी से जांच की जा रही है.
बच्ची की परिवार ने पूछा, अगर कोई बच्चा 15 मिनट का बाथरूम ब्रेक लेता है, तो क्या टीचर को उसकी जांच नहीं करनी चाहिए? कुछ दिन पहले कुछ पेरेंट्स ने वहां के एक टीचर को इस शख्स की हरकतों के बारे में बताया था, लेकिन तब टीचर ने ध्यान नहीं दिया. सीसीटीवी कैमरे 15 दिन से काम नहीं कर रहे थे. हमें शक है कि कहीं सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है. परिवार ने उस दिन की पूरी घटना बताई. कहा-जब मेरी बेटी के साथ ये हरकत हुई, उसने स्कूल जाने से मना कर दिया. वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. हमें लगा कि शायद उसे इंफेक्शन होगा. फिर देखा कि वो टायलेट में जाने से डर रही थी. जब हमें उसकी एक दोस्त से पूरी बात पता चली, तो हम कांप उठे.
आगे आने से डर रहीं लड़कियां
एक अन्य शख्स ने बताया कि उनकी बेटी को काफी तेज दर्द हो रहा था. पूछने पर उसने बताया कि ‘दादा’ (बड़े भाई) ने उसके साथ गलत हरकत की है. इसके बाद हमने मेडिकल टेस्ट कराया. हम यह जानकर सन्न रह गए. किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत की. हम मेडिकल रिपोर्ट भी साथ लेकर गए थे, लेकिन हमें 11-12 घंटे इंतजार करवाया गया. पुलिसवालों ने बदतमीजी की. पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े रहने को कहा. पीड़िता की मां प्रेग्नेंट थी, इसके बावजूद 10 घंटे तक बाहर खड़े रहे. जब एक नेता से संपर्क किया, तब उन्होंने हमारी एफआईआर दर्ज करवाई. फिर हमें सरकारी अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने को कहा गया. अगले दिन हमें सुबह 9 बजे पहुंचने को कहा. हम 8.45 बजे वहां पहुंच गए, लेकिन वे 11 बजे आए. हमें शक है कि स्कूल में कुछ और मामले हो सकते हैं, लेकिन माता-पिता और लड़कियां आगे आने से डर रही हैं.
अक्षय के साथ कोई और तो शामिल नहीं
पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंंदे को कोर्ट में पेश किया, लेकिन अब तक जो मामले सामने आए हैं, उससे पुलिस को भी लग रहा है कि अक्षय ने और बच्चियों के साथ ऐसी हरकत की होगी. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की कस्टडी मांगी है, ताकि जान सकें कि उसने ये हरकत कैसे की. वह किस तरह बच्चियों को साथ ले जाता था. कहीं इस मामले में कोई और भी तो शामिल नहीं है.