Breaking News

G20 समिट में बोले PM मोदी- वर्षों पुरानी चुनौतियां नए समाधान मांग रहीं, यह सबको साथ मिलकर चलने का वक्त

जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र हम सभी के लिए मार्गदर्शक बन सकता है. ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं.

नई दिल्ली.

जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ‘यह समय हम सभी को एक साथ मिलकर चलने का है! इसलिए, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र हम सभी के लिए मार्गदर्शक बन सकता है. हमें मानव केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़ना है. 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है. ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं.’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नार्थ और साउथ का डिवाइड हो, ईस्ट और वेस्ट की दूरी हो, फूड, फ्यूल और फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी हो, हेल्थ, एनर्जी और वॉटर सिक्योरिटी हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढ़ना ही होगा.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है. युद्ध ने इसको और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं, तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं.’

‘सबका साथ’ की भावना से अफ्रीकन यूनियन को G20 का मेंबर बनाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘भारत की G20 प्रेसीडेंसी देश के भीतर और देश के बाहर समावेश और सबका साथ का प्रतीक बन गई है. भारत में ये पीपुल्स G20 बन गया है. करोड़ों भारतीय इससे जुड़े, देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हुईं.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.’ इसके बाद अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी ने G20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया.

मोरक्को को हर संभव सहायता देंगे
इससे पहले G20 समूह देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ ही वैश्विक संगठनों के मुखिया भी दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले ही मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट की. G20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button