क्राइम

इश्क ने किया पागल, सिर चढ़कर बोला प्यार का जुनून, प्रेमिका ने बहन का ही कर डाला कत्ल, जानें क्या थी वजह?

अजमेर से सटे केकड़ी जिले के मेवदा खुद गांव में तीन पहले हुई युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही मौसेरी बहन ने की थी. इसकी बड़ी वजह प्रेम प्रसंग में दखल को भी माना जा रहा है. जानें क्या है पूरी कहानी.

 

अजमेर.

केकड़ी जिले की सदर थाना पुलिस ने मेवदा खुर्द गांव में तीन दिन पहले हुए युवती के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी मौसेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की शिकार हुई युवती और आरोपी दोनों के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था. दोनों के बीच आए दिन तनातनी रहती थी. हत्या की आरोपी युवती अपनी मौसेरी बहन से इसलिए भी नाराज रहती थी कि वह उसके प्रेमी से बात करती थी. उसने ही मौसेरी बहन ने सिर पर लाठी मारकर उसके मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के अनुसार मेवदा खुर्द निवासी महावीर जाट ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसकी बेटी प्रिया जाट और भतीजी पूजा (20) गुरुवार को सुबह खेत पर पशु चराने गई थी. परिवार के अन्य सदस्य पास में ही स्थित रडिया के देवनारायण के शंकर भोलेनाथ के आयोजित सहस्त्रधारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे. प्रिया लगभग ढाई बजे वापस घर आ गई. लेकिन पूजा शाम तक वापस घर नहीं लौटी.

आरोपी युवती ने कबूला जुर्म
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद परिजनों ने पूजा की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान पूजा का शव शांति गुर्जर के ज्वार के खेत में पड़ा मिला. इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और दो डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. अनुसंधान के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने सुरागों के आधार पर मृतका पूजा की चचेरी बहन प्रिया से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

एक साथ रहते है दोनों परिवार
जांच में सामने आया कि प्रिया की मां की लगभग 13 वर्ष पहले मौत हो चुकी है. वह तभी से अपने ननिहाल में रह रही थी. बाद में केकड़ी में पढ़ाई करने के लिए वह पिछले कुछ साल पहले मेवदा खुर्द में आ गई थी. पूजा और प्रिया का परिवार एकसाथ रहता है. पुलिस के अनुसार पूजा का व्यवहार तेज होने से प्रिया के साथ उसका मनमुटाव रहता था. प्रिया पढ़ाई में तेज है. इसके चलते वह घर के कामकाज को प्राथमिकता नहीं देती है.

खेत में लट्ठ मारकर कर दी हत्या
बस यही बात पूजा को नागवार गुजरती थी. वह अक्सर उससे इस बात को लेकर शिकायत करती थी. कुछ दिनों पहले प्रिया को पता चला कि पूजा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती है. इस बारे में कई बार मना करने के बाद भी पूजा ने उसके बॉयफ्रेंड से बात करना बंद नहीं की. इस बात पर भी दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा था. घटना वाले दिन प्रिया भैंस चराने खेत पर गई तो पूजा भी पीछे पीछे आ गई. उसने उसे घर जाकर काम करने की बात कही. लेकिन इस दौरान पूजा ने अपमानजनक तरीके से बात करने की तो प्रिया को गुस्सा आ गया. प्रिया ने खेत की मेड़ पर बैठी पूजा के सिर पर लकड़ी से जोरदार वार किया. इससे वह खेत में भरे पानी में गिर गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद प्रिया अपने घर चली गई.

जाट समाज ने हाईवे जाम करके किया था विरोध प्रदर्शन
इस मामले को लेकर शुक्रवार को जाट समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी और उसे फांसी देने की सजा देने की मांग को लेकर अजमेर-कोटा हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों ने पुलिस को तीन का अल्टीमेट भी दिया था. पुलिस ने घटना के तीन दिन में ही खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close