2 साल की बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म, दर्द से चिल्लाने लगी तो मार डाला…. नाले में फेंका शव
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद अब मेरठ से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोईश नामक एक नशेड़ी ने दो साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब…
नेशनल डेस्क
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद अब मेरठ से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोईश नामक एक नशेड़ी ने दो साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी।
बच्ची रोने लगी तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया
बता दें कि मामला मेरठ के सदर थाना इलाके का है। यहां झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक महिला अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान आरोपी मोईश बच्ची को अगवा करके एक नाले के पास ले गया। यहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची ने रोना शुरू किया, तो आरोपी मोईश ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद मोईश ने शव को नाले में फेंक दिया और खुद पेड़ के नीचे छिप गया।
आरोपी पुलिस जीप से कूदकर भागा और फिर…
पुलिस ने मोईश को पकड़ा, लेकिन वह कोर्ट में पेशी के दौरान जीप से कूदकर भाग गया। दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मोईश ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस गोलीबारी में मोईश के दोनों पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया।