मनोरंजन

‘निकल जाओ फिल्म से’, ‘स्त्री 2’ एक्टर को करण ने ‘अग्निपथ’ से किया था बाहर, करियर खत्म होने का सताने लगा था डर

‘स्त्री 2’ इन दिनों बॉक्स-ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म के एक ऐसे एक्टर हैं जो आज भले ही काफी मशहूर हो चुके हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से निकाल दिया गया था. उन्हें ऐसा लगा था कि मानों उनका करियर तबाह हो गया.

नई दिल्ली.

‘स्त्री 2’ का बॉक्स-ऑफिस पर जलवा कायम है. इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ ही अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में अभिषेक के किरदार ‘जना’ को ऑडियंस का खास प्यार मिला. उन्होंने अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. अभिनय की दुनिया में पहचान बनाने से पहले अभिषेक बनर्जी कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी बजट फिल्मों की कास्टिंग की है, लेकिन एक बार उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था जिसके बाद उन्हें करियर खत्म होने का डर सताने लगा.

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए कास्टिंग कर रहे थे, लेकिन फिर उन्हें अचानक ही निकाल दिया गया. वह कहते हैं, ‘हमें ‘अग्निपथ’ से निकाल दिया गया था. हम ‘अग्निपथ’ के लिए कास्टिंग कर रहे थे, लेकिन जब हमें निकाल दिया गया तो जोगी भाई ने इसे टेकओवर कर लिया’.

abhishek banerjee, stree 2, vedaa, stree 2 box office, stree 2 review, vedaa box office, vedaa review, dharma productions, hrithik roshan, karan johar, abhishek, karan johar thrown out abhishek bannerjee of his film, abhishek bannerjee interview, abhishke bannerjee age, who is stree 2 jana actor

करण को पसंद नहीं आई कास्टिंग
एक्टर आगे कहते हैं, ‘हमें क्यों निकाला गया, क्योंकि करण सर को हमारी कास्टिंग पसंद नहीं आई थी. हम अनुराग कश्यप की फिल्म टाइप एक्टर्स कास्ट कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘निकल जाओ हमारी फिल्म से’ हमें लगा कि हम बर्बाद हो गए, हमारा करियर खत्म हो गया, लेकिन हमनें किसी तरह खुद के लिए रास्ता निकाला’.

बता दें, ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अग्निपथ’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था और इसका निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया था. हालांकि, एक्टर ने ये साफ नहीं किया कि किस करण ने उन्हें फिल्म से बाहर निकाला था.

वेब सीरीज और फिल्मों का रहे हिस्सा
गौरतलब हो, अभिषेक बनर्जी का वेब सीरीज ‘पाताललोक’ से पहचान मिली. वह ‘भेड़िया’, ‘स्त्री’, ‘पाताललोक’, और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close