क्या भारत में होगी पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग? या स्कोर देखकर चलाना पड़ेगा काम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 21 अगस्त से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. पहला टेस्ट मैच 21-25 अगस्त के बीच होगा जबकि दूसरा 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगा. भारत में इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप नहीं देख पाएंगे.
नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 21 अगस्त से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. पहला टेस्ट मैच 21-25 अगस्त के बीच होगा जबकि दूसरा 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगा. भारत में इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप नहीं देख पाएंगे. क्योंकि किसी भी चैनल के पास इसके राइट्स नहीं हैं. ऐसे में आपके क्रिकेट बेवसाइट्स पर स्कोर देखकर काम चलाना पड़ेगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होंगे.
पाकिस्तान इस बीच बांग्लादेश पर अपनी बढ़त को मजबूत करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में ऊपर जाने की कोशिश करेगा. कुल 9 टीमों में पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर है. वहीं, बांग्लादेश की टीम 8वें नंबर पर है. सबसे ज्यादा प्वाइंट्स प्रतिशत के साथ भारत पहले स्थान पर है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 13 बार आमने सामने आई है. इन 13 मैचों में से पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी रहा है. पाकिस्तान ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि बांग्लादेश एक बार भी विजयी नहीं हुआ है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच ड्रॉ रहा है.
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमेर जमाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, नईम हसन