राजस्थान

उदयपुर के बाद अब जयपुर में बवाल, युवक की हत्या से भड़का आक्रोश, भारी पुलिस फोर्स तैनात

उदयपुर के बाद अब जयपुर में भी बवाल मच गया है. पिंकसिटी में यह बवाल शुक्रवार रात को शास्त्रीनगर में एक युवक की हुई हत्या के बाद मचा है. हत्या की वारदात से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए हैं. हालात को देखते हुए यहां भी भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

जयपुर.

राजस्थान के उदयपुर में हिंसा का मामला अभी पूरी तरह से काबू में आया ही नहीं उससे पहले आज राजधानी जयपुर में भी जबर्दस्त बवाल मच गया. यहां शुक्रवार रात आपसी झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई. उसके बाद शनिवार को सुबह आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए. इससे माहौल गरमा गया और तनाव फैलने लगा तो वहां भी भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौजूद हैं.

जानकारी के अनुसार जयपुर में यह बवाल शास्त्री नगर इलाके में मचा हुआ है. शास्त्री नगर इलाके में शुक्रवार रात को स्वामी बस्ती में रहने वाला दिनेश स्वामी (36) अपने साथी जितेंद्र के साथ स्कूटी पर घर लौट रहा था. उसी दौरान आजाद कॉलोनी में उनकी एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गई. उसके बाद ई-रिक्शा सवार तीन युवकों और दिनेश तथा उसके साथी में मारपीट हो गई.

घर आते ही बिगड़ गई दिनेश की तबीयत
मारपीट के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए. घर जाने के बाद दिनेश स्वामी की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में भागदौड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी फरार हो गए. उसके बाद सुबह लोग सड़कों पर आ गए. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.

पांचों लोगों में जमकर लात घूंसे चले
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि झगड़ा साइड देने की बात पर हुआ था. उसके बाद दोनों पक्षों के पांचों लोगों में जमकर लात घूंसे चले. दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं है. मृतक की पत्नी का कहना है कि दिनेश के घर आने के बाद सीने में दर्द हुआ. इस पर उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील
पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी गई है. डीसीपी राशि डोगरा ने की इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील है. वहीं एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा है कि दोनों नामजद आरोपी भी जल्द ही पकड़े जाएंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close