Doctor Murder Case: ममता ने CBI जांच के आदेश का किया स्वागत, विपक्ष के प्रदर्शन पर की आलोचना
Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित रेप के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का बुधवार को स्वागत किया।
महिला मर्डर केस(Doctor Murder Case) की जांच अब CBI करेगी कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिया आदेश ममता ने कहा ‘आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें। लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें।”
ममता ने भाजपा और माकपा पर लगाया आरोप
ममता ने भाजपा और माकपा पे राजनीती करने का आरोप लगाया बनर्जी ने विपक्षी माकपा और भाजपा पर इस घटना(Doctor Murder Case) का राजनीतिकरण करने और बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की तरह राज्य में विरोध प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम का बहिष्कार त्यागने की अपील करते हुए कहा कि वे काम पर लौट आएं. क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
Doctor Murder Case में CBI जांच में मदद का दिया भरोशा
ममता कहा, “हम कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे और सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे। हमें सीबीआई को मामला सौंपे जाने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मामला(Doctor Murder Case) जल्द से जल्द सुलझ जाए।” उच्च न्यायालय ने डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले को मंगलवार को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया। मामले में ढिलाई को देखते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय ने यह फैसला लिया।
दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है- ममता
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले में हर संभव कार्रवाई की है. लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है।” उन्होंने कहा, “आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें।”