क्राइम

अर्धनग्न बॉडी, बांधा हुआ मुंह, खून के धब्बे…कोलकाता रेप केस जैसा वीभत्स है बिहार का दुष्कर्म कांड

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पीजी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट से रेप की दर्दनाक वारदात से देश भर में आक्रोश है. ट्रेनी डॉक्टर का अर्धनग्न शरीर बरामद हुआ तो उनके शरीर पर चोटों के कई निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर से पहले रेप की पुष्टि हुई. जिस तरह के उसके साथ क्रूरतम व्यवहार किया गया था इसी तरह का एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है. यह कांड और भी वीभत्स इसलिए है कि लड़की नाबालिग है और महादलित समुदाय की है.

मुजफ्फरपुर.

पारु थाना क्षेत्र के लालू छपरा के नया टोला गोपालपुर की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा का शव अर्धनग्न अवस्था में पानी में मिला, उसके लाश पर कई गंभीर जख्म थे, उसका मुंह बांधा हुआ था. अगल-बगल मांस के चीथड़े और खून के धब्बे थे. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या से पहले उसका रेप किया गया, और फिर धारदार हथियार से कई जगह काटा गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए News 18 जब इस गांव तक पहुंचा तो इसको लेकर कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए.

घटना के बाद से गांव के हालात ठीक नहीं हैं, लोग डरे हुए हैं, वहीं कुछ लोग इसे जातीय शक्ल देने में जुटे हैं. कोई भी कुछ खुलकर बोलने से मना कर रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, गांव में लगातार पुलिस का आना जाना लगा है. गांव की नुक्कड़ों पर दो-चार लोग दिख जाते हैं, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. अब तो अंदर ही अंदर जातीय वैमनस्यता जैसी बातें उभरकर आ रही हैं. घटना के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसएसपी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है.

गांव में तनाव के माहौल के बीच जांच करने पहुंची मुजफ्फरपुर पुलिस

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र का लालू छपरा गांव में सोमवार के दिन एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने के बाद अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश इकाई की सूचना पर बीएसपी प्रमुख मायावती के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इस मामले ने अलग ही रूप ले लिया है. विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचने लगे हैं. भीम आर्मी के लोग भी यहां पहुंचने लगे हैं, और मृतका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

जब पूरी घटना के बारे में मृतका की मां से बात करनी चाही तो वो इस घटना से सदमे में हैं. कुछ बताने से पहले रो पड़ती हैं. रोते हुए उन्होंने News 18 को बताया कि गांव के 41 वर्षीय संजय यादव ने उनकी छोटी बेटी की हत्या कर दी है. मृतका की मां ने बताया कि आरोपी संजय यादव की पत्नी मर चुकी है और वो 6 महीना से मेरी बेटी से शादी करना चाहता था. संजय यादव अक्सर मुझसे बेटी की शादी कराने की बात कहता था. रविवार की रात को पति और बेटा बाहर सोए हुए थे, घर के अंदर मैं और छोटी बेटी सोयी थी, तभी देर रात संजय यादव अपने कई साथियों के साथ आया और बेटी को जबरन उठा के चला गया. फिर सुबह उसकी लाश चौर में पोखर में मिली.

गांव में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विभिन्न संगठनों के लोगों का दौरा अचानक बढ़ गया.

वहीं, मृतका का भाई भी इस घटना से सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात घर का टाटी तोड़कर 5 लोग घुसे थे और बहन को जबरन उठा ले गये और रेप और मारने की धमकी भी दे गये थे. वहीं, ग्रामीणों भी इस घटना के बाद खौफ में हैं. एक नाबालिग लड़की की इस तरीके से बर्बरता पूर्वक हत्या से लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा था, मृतका के शरीर पर चाकू और खुरपी के कई बड़े जख्म मिले हैं, वहीं उसका स्तन भी काट दिया है.

Bihar news

गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच गांव में तनाव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

ग्रामीणों की मानें तो लड़की के शव पर 50 से ज्यादा जख्म थे, जैसे हत्या करने वाला कोई साइको रहा होगा. नाबालिग महादलित लड़की से दरिंदगी के इस मामले में जिले के एसएसपी राकेश कुमार भी घटना वाले गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब क्लियर हो पाएगा. फिलहाल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close