मनोरंजन

कुमार सानू : सुनिधि चौहान के बाद अब छलका कुमार सानू का दर्द, बोले- ‘शुरुआत अच्छी थी लेकिन अब इस्तेमाल…

Kumar Sanu statement: 66 साल के हो चुके कुमार सानू अब भले ही फिल्मों के लिए कम गाना गाते हैं, लेकिन उनके आवाज की मिठास का जादू आज भी दर्शकों पर बना हुआ है. 80-90 के दशक में उन्होंने कई चार्टबस्टर गाने दिये हैं जो आज भी दर्शकों के बीच फेमस है. अब फिल्म इंडस्ट्री में लंबे वक्त से काम करने के बाद कुमार ने अपने दर्द को बयां किया है. उन्होंने इंडस्ट्री पर आरोप लगाया है कि लोग उन्हें सम्मान देते हैं, लेकिन काम नहीं.

नई दिल्ली.

कुमार सानू 90 के दशक के सबसे महंगे सिंगर्स में एक रहे हैं. उनके नाम की टूटी बोलती थी. हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्मों में गवाने के लिए उन्हें अप्रोच करता था. हालांकि, वक्त बदला और कुमार सानू का स्टारडम खत्म हो गया. उनकी जगह नए सिंगर्स ने ले ली. मगर कुमार सानू का जादू तब भी कायम था. लोगों ने उन्हें वही प्यार और सम्मान दिया जो शुरुआती दिनों में मिलता था. अब लंबे वक्त के बाद कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में म्यूजिक डायरेक्टर्स को खूब सम्मान और प्यार दिया जाता है. वहीं गायकों को वो सम्मान और ओहदा नहीं मिलता जिसके वो हकदार है. इसके साथ ही काम भी नहीं मिलता है.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू से बात करते हुए कुमार सानू का दर्द झलक पड़ा. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा उन दिनों को ‘गोल्डन टाइम’ कहा. उन्होंने कहा, ‘मेरा सफर अभी तक बहुत अच्छा रहा है. इंडस्ट्री में हर कोई मेरा सम्मान करता है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि लोग सम्मान तो देते हैं, प्यार देते हैं, हमारा गाना भी सुनते हैं. मुझे नहीं पता कि वे हिंदी फिल्मों में गानों के लिए मेरी आवाज का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं.’

इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कुमार
आगे उन्होंने अपनी दुविधा बताते हुए कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि लोग प्यार देते हैं या नहीं. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, कभी-कभी उन्हें हैरानी होती है कि यह प्यार सच्चा है या नहीं. बार-बार मेरे मन में यही सवाल आता है. अजीब उलझन होती हैं जब मेरे मन से सवाल उठता है कि जब वे मेरे सामने प्यार दिखाते हैं लेकिन गाना नहीं गवाते हैं. मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं. जो भी हो, वे निश्चित रूप से सम्मान देते हैं. उनका कहना है कि वह आज भी इंडस्ट्री के सम्मान और काम को लेकर बेहद असमंजस में रहते हैं. उनका कहना है कि सम्मान देते हैं, लेकिन काम नहीं देते. गाना नहीं  गवाते हैं.

संगीत माफिया पर सुनिधि का रिएक्शन
बता दें कि कुमार सानू से पहले हाल ही में सिंगर सुनिधि चौहान ने फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल उठाया था. उन्होंने बॉलीवुड संगीत माफिया के बारे में खुलकर बात की थी. राज शमनी से बात करते हुए सुनिधि ने कहा था कि यह माफिया हर जगह मौजूद है. लॉबी पुरस्कार समारोहों, संगीत, फिल्मों और रिएलिटी शो में मौजूद है. यह ऐसी चीज है, जिससे आप बच नहीं सकते. आप अपना काम करें, और अगर आप इसमें शामिल होना चाहते हैं तो चीजों को ठीक करने के लिए ऐसा करें.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close