निखिल से अलग होते ही हुई ये हालत! Dalljiet Kaur अब पैसे कमाने पर कर रहीं बात, को-एक्ट्रेस बोलीं- ‘आप इससे…’

दलजीत कौर एक बच्चे की मां हैं और हाल में दूसरे पति निखिल पटेल से अलग हो गई हैं. पति से अलग होने के बाद वह लगातार अपने दर्द को बयां कर रही हैं. इस बीच उन्होंने नो मेकअप लुक में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पैसे कमाने के बारे में बात कर रही हैं.
मुंबई.
दलजीत कौर पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं. पति निखिल पटेल से अलग होने के बाद एक्ट्रेस लगातार अपना दर्द बयां कर रही हैं. हाल में उन्होंने बताया कि निखिल ने उनसे पॉपुलैरिटी के लिए शादी की. दलजीत शादी के तुरंत बाद केन्य शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन दोनों साल भर बाद भी साथ नहीं रह सके. अब निखिल तो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन दलजीत लगातार वीडियो पोस्ट कर रही हैं. कुछ घंटे पहले ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पैसे कमाने के तरीके को बता रही हैं.
दरअसल, दलजीत कौर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दलजीत का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में वह किसी किसी ट्रेडर्स के बारे में बता रही हैं. वह बता रही हैं कैसे इनके जरिए रोजाना 10-20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं. दलजीत ने वीडियो में डिस्क्लेमर भी डाला है.
खुद को मोटिवेट कर रही हैं दलजीत कौर
इससे पहले, दलजीत कौर ने अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्हें ब्लू कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है. उन्होंने बालों को खुला रखा है. इसके बैकग्राउंड में ‘सेल्फलव स्पीकर’ चल रहा है, जो मोटिवेटेशन और स्ट्रेंग्थ के बारे में बात कर रहा है. दलजीत ने इसके कैप्शन में भी लिखा है,”मजबूती को चीयर करो, कुछ भी हो हंसते रहो.”
सुनायना फौजदार ने दी दलजीत को हिम्मत
दलजीत कौर की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें सहनशील और स्ट्रॉन्ग होने के लिए हिम्मत दे रहे हैं. इस बीच उनकी करीबी दोस्त सुनायना फौजदार ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, “यहां तक कि मजबूत लोगों का भी ख्याल रखा जाना चाहिए… और आप इससे कहीं अधिक के हकदार हैं”