‘क्या हम पाकिस्तान में हैं?…’ कन्नड़ बोलने की वजह से एक्ट्रेस पर हमला, पति को भी भीड़ ने घेरा, CM से लगाई गुहार

कन्नड़ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा ने आरोप लगाया कि बैंगलुरू में कन्नड़ बोलने की वजह से भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था और उनके पति के साथ लूटपाट करने की भी कोशिश की थी. एक्ट्रेस का दावा है कि एक पुलिसवाले ने घटना की अनदेखी की. उन्होंने कर्नाटक पुलिस और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.
नई दिल्ली
एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा का कहना है कि बैंगलुरू में भीड़ ने उन पर सिर्फ इसलिए हमला किया, क्योंकि उन्होंने कन्नड़ में बात की थी. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि बदमाशों ने उनके पति के साथ छीना-झपटी करने की भी कोशिश की थी. एक्ट्रेस ने जब घटना के करीब मौजूद पुलिसवाले से एक्शन लेने के लिए कहा, तो उसने अनदेखी कर दी.
एक्ट्रेस ने कर्नाटक पुलिस और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए पूछा कि क्या वह अफगानिस्तान या पाकिस्तान में रह रहे हैं. एक्ट्रेस ने घटना का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘हम नम्मा बैंगलुरू में कितने सुरक्षित हैं? काफी सोचने-विचारने के बाद, मैंने नम्मा बैंगलुरू में अपने साथ हुई घटना का डरावना अनुभव बयां करने का निर्णय किया है. मैं पुलकेशी नगर के नजदीक फ्रेजर टाउन के मस्जिद रोड पर स्थित एक रेस्तरां में देर शाम परिवार के साथ डिनर के लिए पहुंची थीं.’
हर्षिका पूनाचा ने आगे बताया, ‘डिनर के बाद, हम वैलट पार्किंग से जब अपनी गाड़ी लेकर निकल रहे थे, तब ड्राइवर सीट की खिड़की पर दो लोग नजर आए और बहस करने लगे.’ एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति शांत थे, जब वे हमसे बहस कर रहे थे, लेकिन उनका गुट तुरंत हिंसक हो गया और उन्हें मारने की कोशिश करने लगा और उनकी चैन भी छींन ली.’
एक्ट्रेस ने आखिर में कहा, ‘मैं जब अपने सामने यह सब होते हुए देख रही थी, तब मेरे मन में कुछ सवाल आए. पहला, क्या हम पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रह रहे हैं? दूसरा, क्या अपनी भाषा कन्नड़ में बात करना गुनाह है और इसकी वजह से अपने शहर में गाली खानी पड़ेगी? तीसरा, हम अपने शहर में कितना सुरक्षित हैं? चौथा, नम्मा बैंगलुरु में पली-बढ़ी हूं, तो क्या ऐसी घटना को अनदेखा कर दूं, जिससे लंबे वक्त तक हम सदमे में रहते हैं. मेरा कर्नाटक के मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग से निवेदन है कि मामले पर ध्यान दें और ऐसी घटनाओं पर जरूरी कार्रवाई करें, ताकि हमारे शहर में इस तरह की घटना आम न हो जाएं, जिसे हम प्यार करते हैं.’