‘मुझे सुरक्षा मिले या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता’, धमकी मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, बिहार सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है. लेकिन, मैं डरता नहीं हूं. मैं मेडिकल माफियायों के खिलाफ लड़ रहा हूं. मैं एजुकेशन माफिया के खिलाफ लड़ रहा हूं. मुझे सुरक्षा मिले या नहीं मिले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह राज्य सरकार का काम है.
पूर्णिया.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का धमकी मिलने पर बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है. लेकिन, मैं डरता नहीं हूं. मैं मेडिकल माफियायों के खिलाफ लड़ रहा हूं. मैं एजुकेशन माफिया के खिलाफ लड़ रहा हूं. मुझे सुरक्षा मिले या नहीं मिले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह राज्य सरकार का काम है.
पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हमें जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को हटाया जा रहा है. इसका सीधा मतलब है उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. उन्हें काम करने को लेकर फ्रीडम नहीं मिल रहा है. इसका मतलब है बिहार सरकार के शासन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है.
पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी पर दिए गए फैसले पर कहा कि पहले ही ओबीसी को बर्बाद किया जा चुका है. इस पर सदन में तत्काल केंद्र सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए. राहुल गांधी के ED की छापेमारी पर बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि उनको डर नहीं लगता है. शहीदों का परिवार है, वे लोग मरने से नहीं डरते हैं. लेकिन, जिस तरीके से देश में एजेंसी काम कर रही है निश्चित तौर पर इसको लेकर सवाल उठता है. वहीं पप्पू यादव ने एजुकेशन माफियायों को लेकर कहा कि सरकार को एक अध्यादेश लाना चाहिए और एजुकेशन माफियायों पर कार्रवाई करनी चाहिए.