मनोरंजन

पहले दिन ही हांफने लगी जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’, अजय देवगन की फिल्म का निकला ‘दम’, जानें दोनों मूवी का कलेक्शन

जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ और अजय देवगन-तब्बू की ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई हैं. वैसे पहले दिन कमाई के मामले में दोनों फिल्मों का हाल एक जैसा ही है. जानिए ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई के साथ ओपनिंग की हैं.

नई दिल्ली.

जाह्नवी कपूर की थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ और अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. दोनों फिल्में 2 अगस्त को रिलीज हुई हैं. ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि दोनों ही मूवीज को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं. चलिए जानते हैं कि ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ ने पहले दिन देशभर में कितनी कमाई की है.

जाह्नवी कपूर की स्पाई-थ्रिलर ‘उलझ’ को बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला है. बहुत कम कमाई के साथ फिल्म का खाता खुला है. वैसे रिलीज से पहले ‘उलझ’ को लेकर अच्छा-खासा बज था, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ ने देशभर में पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ की कमाई कर पाई है.

 

अजय देवगन की फिल्म का निकला दम
ऐसा ही कुछ हाल अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का भी है. इस रोमांटिक-ड्रामा मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कलेक्शन के साथ शुरुआत की है. वैसे अजय देवगन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं, लेकिन ‘औरों में कहां दम था’ का हाल पहले दिन ही बहुत बुरा नजर आया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘औरों में कहां दम था’ देशभर में सिर्फ 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है.

बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ में आदिल हुसैन, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन सुधांशू सरिया ने किया है. वहीं, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर, शांतनु महेश्वरी जैसे सितारों ने काम किया है. इससे पहले अजय देवगन और तब्बू ‘भोला’ फिल्म में नजर आए थे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close