मनोरंजन

वायरल हुआ विजय देवरकोंडा का खूंखार अवतार, रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना का आया रिएक्शन, बोलीं- ‘पागलपन…’

विजय देवरकोंडा की अपकमिंग मूवी ‘वीडी 12’ की घोषणा हो गई है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कई पोस्टर्स भी शेयर किए हैं. फिल्म के पोस्टर्स पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो नेटिजेंस का ध्यान खींच रही है. फिल्म का पोस्टर वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली

साउथ के फेमस एक्टर्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अपने सीक्रेट रिश्ते के चलते  हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. अब दोनों के अफेयर को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, विजय देवरकोंडा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 12’ की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है. उन्होंने फिल्म के कई शानदार पोस्टर्स भी शेयर किए हैं और रिलीज की तारीख भी अनाउंस की है. यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी. विजय देवरकोंडा के फैंस ने मूवी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे उनकी कमबैक मूवी बताया है. विजय देवरकोंडा की फिल्म का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें वे खूंखार अवतार में दिख रहे हैं.

विजय की फिल्म के पोस्टर पर आए एक खास कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है. एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना ने  पोस्टर पर खास रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर विजय की पोस्ट को शेयर किया. उन्होंने फायर इमोजी के साथ लिखा, पागलपन.

वीडी 12 के पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता
विजय देवरकोंडा ने आज 2 अगस्त की सुबह सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म के कुछ पोस्टर्स शेयर किए, जिसमें वह दाड़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं और बारिश में चिल्ला रहे हैं. कैप्शन में लिखा, उनकी किस्मत उनका इंतजार कर रही है, गलतियां, खून-खराबा, सवाल, पुनर्जन्म, 28 मार्च 2025.’ पोस्टर शेयर होते ही फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक फैन ने लिखा, ‘जबरदस्त वापसी.’ दूसरे ने लिखा, ‘ठीक है अगली ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है.’

वीडी 12 की कहानी की मिली छोटी सी झलक
चर्चाएं हैं कि यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर होगी, जिसमें विजय देवरकोंडा पहली बार पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में विजय का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जो उनके फैंस को रोमांचित कर देगा. ‘कल्कि 2898 एडी’ में विजय देवरकोंडा के कैमियो ने सभी को चौंका दिया था और लोगों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया. कुछ फैंस ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है जब विजय को कोई पीरियड ड्रामा रोल करना चाहिए.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close