मनोरंजन

Leander Paes ने महिमा चौधरी को दिया था धोखा, एकसाथ 2-2 एक्ट्रेस को किया डेट, बेवफाई देख रह गई थीं दंग

टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस (Leander Paes) से मिले धोखे से एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) काफी टूट गई थीं. वह आज भी उनके धोखे को याद कर भावुक हो जाती हैं. हालांकि, वह मजबूती से अपनी लाइफ में आगे बढ़ी. महिमा कई बार लिएंडर पेस की बेवफाई पर अपना दर्द शेयर कर चुकी हैं.

नई दिल्ली.

महिला चौधरी अब भले ही फिल्में नहीं करती, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से खबरों रहती हैं. बता दें कि 50 साल की हो चुकीं महिमा आज अकेली हैं. वह एक बेटी की मां हैं. उन्होंने भी अपनी लाइफ में काफी कुछ सहा है. प्यार, धोखा और तलाक के अलावा वह कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी झेल चुकी हैं. बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी संग शादी से पहले महिमा ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को काफी दिनों तक डेट किया था. हालांकि, उनके साथ वह अपना घर नहीं बसा पाईं, उन्हें पेस ने धोखा दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मॉडल रिया पिल्लई की वजह से पेस ने महिमा को धोखा दिया था.
‘मिस मालिनी’ संग बात करते हुए महिमा लिएंडर पेस से मिली बेवफाई का दर्द शेयर किया था. उन्होंने कहा था, लिएंडर एक बेहतरीन खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन वह अच्छे इंसान नहीं हैं. उन्होंने मेरे साथ अच्छा सलूक नहीं किया.

महिमा ने कहा था, जब मुझे पता चला कि उनकी जिंदगी में मेरे अलावा भी कोई और है तो मैं दंग रह गई. मेरे लिए सबकुछ मुश्किल था, लेकिन फिर मैंने खुद को संभाल लिया. मैं पहले से ज्यादा मैच्योर हो गई. महिला का कहना है कि वह उसे छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी थीं. महिमा को लगा कि पेस ने रिया (पिल्लई) के साथ भी यही किया था.

Mahima Chaudhary, Leander Paes

आपको बता दें कि महिमा से रिश्ता टूटते ही लिएंडर रिया के साथ अमेरिका चले गए और लिव इन में रहने लगे. कहा जाता है कि महिमा संग रिलेशनशिप में रहते हुए उन्होंने शादीशुदा संजय दत्त की एक्स-वाइफ रिया पिल्लई को डेट करने लगे थे.

बता दें कि पेस को रिया के खिलाफ घरेलू हिंसा करने का दोषी पाया गया था. रिया ने 2014 में अपने एक्स लिव इन पार्टनर लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. कोर्ट का फैसला टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के खिलाफ गया है. कोर्ट ने उन्हें रिया को हर महीने 1.50 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगर पेस रिया के साथ अपना शेयर्ड घर छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें रिया को मासिक किराए के तौर पर 50,000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा उन्हें 1 लाख रुपये प्रति माह मेंटेनेस के तौर पर भी उन्हें चुकाने होंगे.

Mahima Chaudhary, Leander Paes

वहीं महिमा चौधरी की बात करें तो, पेस से अलग होने के बाद महिमा ने 2006 में आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी संग शादी रचाई. हालांकि, उनकी शादी 5 साल बाद टूट गई. कपल का साल 2011 तलाक हो गया. इस शादी से महिमा को एक बेटी एरियाना है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close