मनोरंजन

पेरिस ओलंपिक में तिरंगा लेकर चले, बैंडमिंटन प्लेयर के हैं नेशनल कोच, कौन है तापसी पन्नू के पति? सभी हैं अनजान

तापसी पन्नू ने इस साल मार्च बहुत ही निजी तरीके से लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी की. मैथियास पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय तिरंगा थामे नजर आए. उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण और पीवी सिंधु संग भी तस्वीर शेयर की.

नई दिल्ली.

तापसी पन्नू ने बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है. फिर भी तापसी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. तापसी के तरह उनके पति मैथियास बो लाइमलाइट से बहुत दूर हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी तापसी के पति मैथियास पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय झंडा लेकर चले थे. अगर आप सोच रहे हैं कि वो तापसी की वजह से चले हैं, तो गलत सोच रहे हैं. दरअसल, मैथियास एक एथलीट हैं और वह पिछले कई सालों भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स सात्विक साईरजा रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच हैं.

मैथियास बो डेनमार्क से हैं और वहां के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीवी सिंधु और दीपिका पादुकोण के पिता और दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर रहे प्रकाश पादुकोण के साथ फोटो शेयर की थी. वह पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके साथ थे. तापसी ने फीवर एफएम को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे बुरा लगता है कि लोग इस लड़के (मैथियास बो) को नहीं जानते.”

Mathias Boe Paris Olympics

पेरिस ओलंपिक में प्रकाश पादुकोण, पीवी सिंधु के साथ मैथियास बो.

तापसी पन्नू ने आगे कहा,”और मैं लोगों को बताना भी न हींचाहती. क्योंकि वह क्रिकेटर या बड़े बिजनेसमैन नहीं है, तो कोई उनके बारे में जानना भी नहीं चाहता. यह वो लड़का है, जिसने दुनिया में बैडमिंटन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और भारतीय मेन्स बैडमिंटन डबल्स आज जहा है, उसका जिम्मेदार है. कोई भी मीडिया में उनके बारे में नहीं जानता.”

Mathias Boe Badminton Player

मैथियास बो बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईरजा रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ.

तापसी पन्नू ने कहा,”लोगों को इंटरेस्ट नहीं था इसके अंदर, मैने इसको कोई छुपा के नहीं रखा है. वो काफी लंबा चौड़ा बंदा है. वो काफी विजिबल है और काफी चमकता भी है सफेद सा.” बता दें, तापसी ने इस साल मार्च में मैथियास से शादी की थी. शादी से पहले दोनों 10 साल से ज्यादा वक्त से रिलेशनशिप में रहे हैं. तापसी करियर के शुरुआत से ही मैथियास संग रिलेशन में रही हैं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close