खेल

Ind vs SL: आज भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी 2 टी20 मुकाबला, पहला मैच शाम 3 बजे दूसरा उसके बाद

श्रीलंका के खिलाफ भारत को आज एक दिन में दो मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. पहले मैच में महिला एशिया कप फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से 8वां खिताब जीतने के लिए होगा वहीं दूसरी तरफ पुरुष टीम 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का इरादा लेकर उतरेगी. पहला मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच शाम तो 7 बजे खेला जाएगा.

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए आज डबल धमाका होने वाला है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को आज एक दिन में दो मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा. पहले मैच में महिला एशिया कप फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से 8वां खिताब जीतने के लिए होगा वहीं दूसरी तरफ पुरुष टीम 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का इरादा लेकर उतरेगी. पहला मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मैच शाम तो 7 बजे खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच आज एक नहीं बल्कि दो मुकाबले खेले जाएंगे. कमाल की बात यह है कि दोनों ही टी20 फॉर्मेट में होने वाला है. भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम रविवार 28 जुलाई को सुपर संडे बनाना चाहेंगी. दोनों ही टीम के पास एक दूसरे के खिलाफ जीत से बड़ा कमाल करने का मौका है. पुरुष टीम एक तरफ जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर बराबरी करना चाहेगी तो वहीं महिला टीम पहली बार एशिया कप चैंपियन बन सकती है.

दोपहर 3 और शाम 7 बजे होगा मुकाबला
भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में दोपहर 3 बजे से खेलने उतरेगी. भारत ने अब तक खेले गए 8 में से 7 एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाया है. श्रीलंका की महिला टीम 5 बार फाइनल हार चुकी है. हर बार भारतीय टीम ने ही उसे हराया है. पिछली बार फाइनल में भारत से श्रीलंका की महिला टीम को 8 विकेट का हार मिली थी.

शाम 7 बजे भारत के खिलाफ श्रीलंका की पुरुष टीम करो या मरो के मुकाबले में खेलने उतरेगी. पहला मैच हारने के बाद सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा. भारत ने लगातार दूसरा मैच जीता को सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close