मनोरंजन

‘बैड न्यूज’ ने इन 3 मूवीज को किया पस्त, कमाए इतने करोड़, विक्की के नाम बना रिकॉर्ड

Bad Newz Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छी खासी कमाई कर ली है. इसने अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’, राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को पछाड़ दिया.

मुंबई.

Bad Newz Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी ‘बैड न्यूज’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. फिल्म ने पहले 7 दिनों में अच्छी कमाई की है. फिल्म को ऑडियंस ने मिले-जुले रिस्पांस मिले. पहले हफ्ते में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली विक्की की कौशल की ये तो दूसरी हाइएस्ट अर्निंग मूवी बन गई है. विक्की, तृप्ति और एमी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिर वीकेंड शनिवार को 10.25 करोड़ रुपए और रविवार को 11.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘बैड न्यूज’ अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ से बहुत अच्छा बिजनेस किया है. अक्षय की फिल्म 10 दिन में भी 22 करोड़ रुपए में नहीं कमा सकी. जबकि ‘बैड न्यूज’ ने 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पहले तीन दिन में कर लिया था. ‘बैड न्यूज’ ने 7 दिन यानी गुरुवार को 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

‘बैड न्यूज’ ने इन 2 फिल्मों को भी पछाड़ा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बैड न्यूज’ ने गुरुवार के कलेक्शन के साथ ही 42.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया. यानी एक हफ्ते में कमाई के मामले में ‘बैड न्यूज’ ने कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपिन, जिसने 35.20 करोड़ रुपए और राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, जिसने 24.45 करोड़ रुपए कमाए, को पछाड़ दिया है.

विक्की कौशल के नाम बना ये रिकॉर्ड

‘बैड न्यूज’ न केवल कई लेटेस्ट बॉलीवुड रिलीज से बेहतर कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. बल्कि विक्की कौशल ने अपने नाम रिकॉर्ड भी बनाया है. यह उनके करियर की बेस्ट ओपनर बन गई है. उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने ओपनिंग डे पर 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘उरी’ के बाद ‘बैड न्यूज’ पहले हफ्ते में इतना अच्छा परफॉर्म करने वाली फिल्म है. हालांकि ‘उरी’ ने पहले हफ्ते में 70.94 करोड़ रुपए कमाए थे.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close