मनोरंजन

‘टॉक्सिक’ में कियारा के साथ 3 और हीरोइनें बरपाएंगी कहर, 2 एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे Yash

KGF स्टार यश (Yash) के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है. केजीएफ-2 के बाद यश एक और शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. आने वाली फिल्म में यश का अंदाज एकदम बदला हुआ दिखाई देने वाला है. वहीं इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि चार एक्ट्रेस हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.

नई दिल्ली.

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) एक धांसू फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘टॉक्सिक’ (Toxic) है. इस फिल्म में साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) , तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के बाद अब हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी देखी जाएंगी. बता दें कि इस फिल्म में पहले करीना कपूर ( Kareena Kapoor) यश संग रोमांस करने वाली थीं. हालांकि, कियारा ने उन्हें रिप्लेस कर फिल्म में अपनी जगह बना ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा और यश की जोड़ी बनेगी. वहीं नयनतारा यश की बहन भूमिका में देखी जाएंगी. वहीं तारा भी यश संग रोमांस करने वाली हैं.

Peepingmoon.Com की रिपोर्ट के अनुसार, ‘टॉक्सिक’ साउथ की आने वाली एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में कई सारे ऐसे किस्से हैं, जिसे देख दर्शक खुश हो जाएंगे. क्राइम, थ्रिलर सस्पेंस के साथ इस फिल्म में एक अनकही लवस्टोरी भी है. यश एक नहीं बल्कि दो हीरोइनों संग रोमांस करने वाले हैं. तारा सुतारिया पहले यश का लव इंट्रेस्ट बनेंगी. इसके बाद यश कियारा आडवाणी संग रोमांस करेंगे. वहीं नयनतारा यश की बहन का किरदार निभाएंगी. जहां तक हुमा कुरैशी की बात है तो वह नेगेटिव किरदार में देखी जा सकती हैं.

बड़े बजट में बन रही है फिल्म
आगे रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फिल्म मल्टी-लैंग्वेज में बनाई जाएगी. वहीं फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए इसके मेकर्स कोई कसर नहीं छोडे़गें. बड़े बजट में बनने वाली इस फिल्म में महिला किरदारों की एक मजबूत उपस्थिति दिखेगी. फिल्म में यश भले ही लीड एक्टर हैं, उनके कंधे पर बहुत सारी चीजें है, लेकिन फिल्म में महिला किरदारों को बेहद बारीकी के साथ पेश करने वाले हैं. फिल्म की स्टोरी के हिसाब से यश गैंगस्टर की भूमिका हैं.

ड्रग माफिया के बैकड्रॉप कहानी होगी फिल्म
यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में ड्रग माफिया के बैकड्रॉप कहानी बताई जाएगी. फिल्म की शूटिंग के लिए 200 दिन का शेड्यूल तय किया गया है. रिपोट्स के अनुसार, 150 दिनों की शूटिंग इंडिया में होगी. कुछ हिस्से लंदन में भी फिल्माए जाएंगे. यश की आने वाली इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं. फिल्म 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close