मनोरंजन

वो एक्टर जिसकी फिल्म पर दर्ज हुए थे 34 केस, जीनत अमान पर था फिदा, मां बनीं विलेन और बिगड़ गया सारा खेल

साल 1982 में फिल्म ‘निकाह’ आई थी. इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मचा था. फिल्म पर कुल 34 केस दर्ज हुए थे जिसके बावजूद भी ‘निकाह’ छप्परफाड़ कमाई करने में सफल रही थी. ‘निकाह’ एक्टर दीपक पराशर और जीनत अमान के रिश्ते भी बॉलीवुड के सबसे चर्चित रिश्तों में शुमार हैं. इन दोनों की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरा थीं, लेकिन सिर्फ एक वजह के चलते उनका रिश्ता कभी मुकम्मल न हो सका. आइए बताते हैं, इस लव स्टोरी के बारे में विस्तार से-

नई दिल्ली.

साल 1982 में फिल्म ‘निकाह’ आई थी. इस फिल्म को लेकर खूब हो-हंगामा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद सिनेमाघर दर्शकों से भरे हुए थे. फिल्म के टिकट के लिए ऑडियंस घंटों तक सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाए खड़ी रहती थी. फिल्म निकाह से पाकिस्तानी एक्ट्रेस सलमा आगा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और फिल्म की बेशुमार सफलता से वह रातों-रात स्टार बन गई थीं. इस फिल्म में सलमा आगा के अपोजिट राज बब्बर नजर आए थे. ‘निकाह’ में दीपक पराशर ने भी अहम किरदार निभा खूब लाइमलाइट बटोरी थी. फिल्म ‘निकाह’ में एक्टर के रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

सलमान आगा, राज बब्बर और दीपक पराशर स्टारर फिल्म ‘निकाह’ पर 34 केस दर्ज हुए थे. दरअसल, भारतीय मुस्लिम महिलाओं पर आधारित इस फिल्म में तीन तलाक का दर्द दिखाया गया था. फिल्म की कहानी तीन तलाक से मिनटों में बर्बाद हुई एक महिला के जीवन को केंद्र में रखकर बुनी गई थी. ‘निकाह’ पर अलग-अलग मुस्लिम तबकों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करते हुए मेकर्स और फिल्म के खिलाफ कुल 34 केस दर्ज थे. हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म को बेशुमार लोकप्रियता मिली थी.

Nikaah actor deepak parashar, Deepak Parashar, Deepak Parashar age, where is actor Deepak Parashar now, Zeenat aman, zeenat aman films, zeenat aman debut film, zeenat aman deepak parashar, deepak parashar zeenat aman relationship, zeenat aman sanjay khan, zeenat aman divorce with sanjay khan, zeenat aman divorce with mazhar khan

‘निकाह’ एक्टर दीपक पराशर.

‘निकाह’ एक्टर दीपक पराशर की निजी जिंदगी में भी फैंस की हमेश से खूब रुचि रही है. उस दौर की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान संग एक्टर के रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में जीनत अमान संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह एक्ट्रेस के काफी करीब थे और धीरे-धीरे उनका रिश्ता मजबूत होता जा रहा था, लेकिन अपनी मां की वजह से उन्हें जीनत अमान से दूरी बनानी पड़ी.

मां ने दी थी चेतावनी
एक्टर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘जीनत अमान और मैं अच्छे दोस्त थे. हम अपना दुख-सुख एक साथ साझा करते थे, लेकिन मेरी मां नहीं चाहती थीं कि मैं जीनत संग रिश्ते को आगे बढ़ाऊं’. एक्टर के मुताबिक उनकी मां ने उन्हें सचेत किया था कि जीनत अमान संग उनका रिलेशनशिप उनका करियर बिगाड़ देगा.

रिश्ते को लेकर श्योर नहीं थीं एक्ट्रेस
दीपक पराशर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मां की चेतावनी के बाद वह जीनत अमान से अलग हो गए थे. एक्टर के मुताबिक उन दिनों ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ एक्ट्रेस की जिंदगी काफी उलझी हुई थी और वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रही थीं. इन सब वजहों के चलते जीनत अमान खुद भी दीपक संग अपने रिश्ते को लेकर श्योर नहीं थीं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close