Women’s Asia Cup: पाकिस्तान 10 विकेट से जीता, सेमीफाइनल खेलना तब भी मुश्किल, भारत की जीत की दुआ कर रहा

Women’s Asia Cup: पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने यूएई को 10 विकेट से हराया. इस जीत के बावजूद सेमीफाइनल में उसकी जगह अभी पक्की नहीं है.
नई दिल्ली.
पाकिस्तान ने भारत से मिली हार से उबरते हुए महिला एशिया कप में लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं. पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यूएई को 10 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही उसने सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद मजबूत कर ली है. हालांकि, सेमीफाइनल में उसकी जगह अभी पक्की नहीं है.
श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें हैं. इस ग्रुप में पाकिस्तान और यूएई की टीमें अपने तीनों मैच खेल चुकी हैं. भारत और नेपाल का मुकाबला होना बाकी है. ग्रुप में फिलहाल भारत और पाकिस्तान के 4-4 अंक हैं और ये दोनों टीमें पहले और दूसरे नंबर पर हैं. नेपाल 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. यूएई टूर्नामेंट में अपना खाता भी नहीं खोल पाया.
पाकिस्तान की टीम ग्रुप में भले ही अभी दूसरे नंबर पर हो लेकिन सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की नहीं है. वह सेमीफाइनल तभी खेलेगी जब भारतीय टीम नेपाल को हराए. अगर नेपाल उलटफेर करे और बड़ी जीत दर्ज करे तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल की उम्मीद टूट जाएगी.
पाकिस्तान और यूएई के बीच मंगलवार को दांबुला में मैच खेला गया. यूएई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 120 रन बनाए. उसकी ओर से तीर्थ सतीश ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल, तूबा हसन और नशरा संधू ने दो-दो विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के लिए गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने शानदार बैटिंग की. दोनों पाकिस्तानी ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. गुल फिरोज 55 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहीं. मुनीबा अली ने 30 गेंद पर 37 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान ने महज 14.1 ओवर में 107 रन बनाकर मैच जीत लिया.